प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने सुनेत्रा पवार को महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दीं

प्रविष्टि तिथि: 31 JAN 2026 5:57PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने पर सुनेत्रा पवार को शुभकामनाएं दीं। वह राज्य में इस जिम्मेदारी को संभालने वाली पहली महिला हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि वह राज्य की जनता के कल्याण के लिए अथक परिश्रम करेंगी एवं दिवंगत अजीतदादा पवार के सपनों को साकार करेंगी।”

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा: "महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री के रूप में अपना कार्यकाल शुरू करने वाली सुनेत्रा पवार जी को हार्दिक शुभकामनाएं। वह राज्य में इस पद को संभालने वाली पहली महिला हैं। मुझे विश्वास है कि वह राज्य की जनता के कल्याण के लिए अथक परिश्रम करेंगी और दिवंगत अजीतदादा पवार के सपनों को साकार करेंगी।"

 

“महाराष्ट्राच्या पहिल्या महिला उपमुख्यमंत्री म्हणून कार्यकाळ सुरू करणाऱ्या  सुनेत्रा पवार जी यांना शुभेच्छा. मला विश्वास आहे की त्या राज्यातील जनतेच्या कल्याणासाठी अथक परिश्रम करतील आणि दिवंगत अजितदादा पवार यांचे स्वप्न पुढे नेतील.”

 

पीके/केसी/एके/डीके


(रिलीज़ आईडी: 2221341) आगंतुक पटल : 117
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Assamese , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Malayalam