इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नीदरलैंड्स में एएसएमएल मुख्यालय का दौरा किया


सुसंगत नीतियाँ और मजबूत प्रतिभा आधार वैश्विक उपकरण निर्माताओं को भारत की ओर आकर्षित कर रहे हैं

प्रविष्टि तिथि: 23 JAN 2026 7:31PM by PIB Delhi

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज नीदरलैंड के वेल्डहोवेन स्थित एएसएमएल के मुख्यालय का दौरा किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001K6O7.jpg

यात्रा के दौरान बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत ने एक नया सेमीकंडक्टर उद्योग शुरू किया है और लिथोग्राफी, जिसमें वेफर पर सर्किट को प्रिंट करना शामिल है, पूरी सेमीकंडक्टर विनिर्माण श्रृंखला की सबसे जटिल और अत्यधिक सटीकता वाली प्रक्रिया है।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि एएसएमएल विश्व की अग्रणी लिथोग्राफिक उपकरण प्रदाता कंपनी है और उन्होंने आगे कहा कि एएसएमएल विश्व में निर्मित लगभग हर चिप को संभव बनाती है। श्री वैष्णव ने कहा, “धोलेरा स्थित हमारी फैब में एएसएमएल के उपकरण इस्तेमाल किए जाएंगे। इसलिए मैं यहां उनकी तकनीक को समझने और जानने के लिए आया हूं।

केंद्रीय मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि एएसएमएल का भारत आना एक महत्वपूर्ण विकास होगा, और यह भी बताया कि देश की डिजाइन क्षमताओं, प्रतिभाओं की विशाल उपलब्धता और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की लगातार नीतियों के कारण दुनिया भर के कई उपकरण निर्माता अब भारत में अपना आधार स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0024AB2.jpg

एएसएमएल के बारे में

एएसएमएल, सेमीकंडक्टर उद्योग की विश्व की अग्रणी आपूर्तिकर्ता कंपनी है। यह डच बहुराष्ट्रीय कंपनी एकीकृत परिपथों के उत्पादन में उपयोग होने वाली फोटोलिथोग्राफी मशीनों के विकास और निर्माण में विशेषज्ञता रखती है। यह अग्रणी चिप निर्माताओं को सिलिकॉन पर बड़े पैमाने पर पैटर्न का उत्पादन करने में सक्षम बनाती है, जिससे छोटे, तेज और अधिक ऊर्जा-कुशल चिप्स बनाने में मदद मिलती है।

एएसएमएल के एक प्रतिनिधिमंडल ने सेमीकॉन इंडिया 2025 में भाग लिया, जहां उसने भारत की सेमीकंडक्टर यात्रा में भागीदार बनने में गहरी रुचि व्यक्त की।

***

पीके/केसी/जीके/ डीए


(रिलीज़ आईडी: 2217899) आगंतुक पटल : 143
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Gujarati , Odia , Kannada