प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री  श्री नरेन्द्र मोदीने डोडा दुर्घटना में  सैन्य कर्मियों की मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया

प्रविष्टि तिथि: 22 JAN 2026 8:14PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने डोडा में हुए दुखद हादसे में बहादुर सैन्यकर्मियों की मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि डोडा में हुए हादसे से मैं अत्यंत व्यथित हूं, जिसमें हमने अपने बहादुर सैन्यकर्मियों को खो दिया। राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को सदैव याद रखा जाएगा।

श्री मोदी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और कहा कि प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा,
“डोडा में हुए हादसे से मैं अत्यंत व्यथित हूं, जिसमें हमने अपने बहादुर सैन्यकर्मियों को खो दिया। राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को सदैव याद रखा जाएगा। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना करता हूँ। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।”

****

पीके/केसी/एमकेएस/डीके


(रिलीज़ आईडी: 2217443) आगंतुक पटल : 172
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Gujarati , Tamil , Telugu , Malayalam