Prime Minister's Office
azadi ka amrit mahotsav

Prime Minister shares glimpses of his address at the Viksit Bharat Young Leaders Dialogue 2026

प्रविष्टि तिथि: 13 JAN 2026 9:16AM by PIB Delhi

Prime Minister Shri Narendra Modi today shared the glimpses of his address at the Viksit Bharat Young Leaders Dialogue 2026 in New Delhi.

In separate posts on X, Shri Modi wrote:

“बीते 11 वर्षों से देश के हर सेक्टर में संभावनाओं के अनंत द्वार खुल रहे हैं। कंटेंट और क्रिएटिविटी इन्हीं में शामिल है, जहां हमारे युवा साथी रामायण और महाभारत की प्रेरक कहानियों को भी गेमिंग वर्ल्ड का हिस्सा बना सकते हैं। यहां तक कि हमारे हनुमान जी ही पूरी दुनिया की गेमिंग को चला सकते हैं!

#YoungLeadersDialogue2026”

“हमने नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म्स का जो सिलसिला शुरू किया है, वो अब रिफॉर्म एक्सप्रेस बन चुका है। इसके केंद्र में हमारी युवा शक्ति ही है।

#YoungLeadersDialogue2026”

“गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलकर हमें अपनी विरासत और अपने आइडियाज को हमेशा आगे रखना है। स्वामी विवेकानंद जी का जीवन भी हमें यही सिखाता है।

#YoungLeadersDialogue2026”

*****

MJPS/SR


(रिलीज़ आईडी: 2214003) आगंतुक पटल : 394
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Urdu , हिन्दी , Assamese , Bengali , Manipuri , Gujarati , Odia , Kannada , Malayalam