रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस 2026 की परेड के फुल ड्रेस रिहर्सल  के लिए निःशुल्क पास

प्रविष्टि तिथि: 12 JAN 2026 7:00PM by PIB Delhi

गणतंत्र दिवस 2026 की परेड के फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन 23 जनवरी, 2026 को कर्तव्य पथ पर किया जाएगा जिसको देखने के लिए पास 15 जनवरी से 16 जनवरी तक निःशुल्क उपलब्ध होंगे। इन पासों को आमंत्रण की वेबसाइट https://rashtraparv.mod.gov.in/ से सीधे प्राप्त किया जा सकता है या फिर Android (Gov.in ऐप स्टोर) और आईओएस ऐप स्टोर दोनों पर उपलब्ध आमंत्रण मोबाइल ऐप के माध्यम से भी बुक किया जा सकता है। ऐप को निम्नलिखित क्यूआर कोड के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है:

एंड्रॉइड (Gov.in ऐप स्टोर)

A qr code on a white backgroundDescription automatically generated

आईओएस ऐप स्टोर

A qr code on a white backgroundDescription automatically generated

पास बुक करने का विवरण इस प्रकार है:

कार्यक्रम

पास/पंजीकरण का नामकरण

सारणी

गणतंत्र दिवस परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल  

(23.01.2026)

नि:शुल्क

(0 रुपये)

15-16 जनवरी, 2026, सुबह 9 बजे से लेकर दिन का कोटा समाप्त होने तक

 

https://rashtraparv.mod.gov.in/ यहां से गणतंत्र दिवस समारोह 2026 से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

***

पीके/केसी/एके/डीके


(रिलीज़ आईडी: 2213914) आगंतुक पटल : 306
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Tamil , Malayalam