प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट की झलकियां साझा की

प्रविष्टि तिथि: 06 DEC 2025 10:40PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में आयोजित हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट की झलकियां साझा की हैं।

श्री मोदी ने एक्स पर एक अलग पोस्ट में कहा;

नई दिल्ली में हिंदुस्तान टाइम्स के फोटो कॉम्पिटिशन के विजेताओं ने जो अद्भुत प्रतिभा दिखाई है, वो हर किसी को प्रेरित करने वाली है।

#HTLS2025”

आज का भारत खुद भी ट्रांसफॉर्म हो रहा है और आने वाले कल को भी ट्रांसफॉर्म कर रहा है। यही वजह है कि दुनिया की अनिश्चितताओं के बीच भी भारत आत्मविश्वास से भरा हुआ है।

#HTLS2025

भारत आज दशकों तक Untapped रहे अपने पोटेंशियल को Tap करने के विजन के साथ काम कर रहा है, जिससे देश का कायाकल्प होना तय है।

#HTLS2025”

आज राजनीतिक स्वार्थ नहीं, बल्कि नेशनल गोल्स को देखते हुए रिफॉर्म्स हो रहे हैं। इसलिए देश का हर सेक्टर बेहतर कर रहा है।

#HTLS2025

आज जब भारत की ग्रोथ तेज है, तब इसे कोई हिंदू रेट ऑफ ग्रोथ नहीं कहता। ये गुलामी की मानसिकता का प्रतिबिंब ही था कि कभी भारत की कमजोर इकोनॉमिक ग्रोथ को हमारी आस्था तक से जोड़ा गया, फिर भी तथाकथित बुद्धिजीवियों को उसमें सांप्रदायिकता नजर नहीं आई।

#HTLS2025

मैकाले की जिस नीति ने भारत में मानसिक गुलामी के बीज बोए थे, उसे आने वाले 10 वर्षों में हमें पूरी तरह से समाप्त करना है। इसको लेकर 140 करोड़ देशवासियों से मेरी यह विनती...

#HTLS2025

मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत अभियान और पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जैसे मिशन अगर 4-5 दशक पहले शुरू हुए होते तो आज भारत की तस्वीर कुछ और होती!

#HTLS2025”

आज की हमारी योजनाएं देश के भविष्य को ट्रांसफॉर्म करने की कितनी ताकत रखती हैं, उसे मेरी काशी के एक उदाहरण से समझा जा सकता है। यहां पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से ना सिर्फ लोगों के करोड़ों रुपये बच रहे हैं, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण में भी बहुत मददगार साबित हो रही है।

#HTLS2025

***

पीके/केसी/पीपी/वीके


(रिलीज़ आईडी: 2199993) आगंतुक पटल : 54
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Manipuri , Bengali , Gujarati , Telugu , Kannada , Malayalam