Prime Minister's Office
Prime Minister shares glimpses from Hindustan Times Leadership Summit
प्रविष्टि तिथि:
06 DEC 2025 10:40PM by PIB Delhi
The Prime Minister, Shri Narendra Modi has shared glimpses from Hindustan Times Leadership Summit in New Delhi.
In a separate posts on X, Shri Modi said;
“नई दिल्ली में हिंदुस्तान टाइम्स के फोटो कॉम्पिटिशन के विजेताओं ने जो अद्भुत प्रतिभा दिखाई है, वो हर किसी को प्रेरित करने वाली है।
#HTLS2025”
“आज का भारत खुद भी ट्रांसफॉर्म हो रहा है और आने वाले कल को भी ट्रांसफॉर्म कर रहा है। यही वजह है कि दुनिया की अनिश्चितताओं के बीच भी भारत आत्मविश्वास से भरा हुआ है।
#HTLS2025”
“भारत आज दशकों तक Untapped रहे अपने पोटेंशियल को Tap करने के विजन के साथ काम कर रहा है, जिससे देश का कायाकल्प होना तय है।
#HTLS2025”
“आज राजनीतिक स्वार्थ नहीं, बल्कि नेशनल गोल्स को देखते हुए रिफॉर्म्स हो रहे हैं। इसलिए देश का हर सेक्टर बेहतर कर रहा है।
#HTLS2025”
“आज जब भारत की ग्रोथ तेज है, तब इसे कोई हिंदू रेट ऑफ ग्रोथ नहीं कहता। ये गुलामी की मानसिकता का प्रतिबिंब ही था कि कभी भारत की कमजोर इकोनॉमिक ग्रोथ को हमारी आस्था तक से जोड़ा गया, फिर भी तथाकथित बुद्धिजीवियों को उसमें सांप्रदायिकता नजर नहीं आई।
#HTLS2025”
“मैकाले की जिस नीति ने भारत में मानसिक गुलामी के बीज बोए थे, उसे आने वाले 10 वर्षों में हमें पूरी तरह से समाप्त करना है। इसको लेकर 140 करोड़ देशवासियों से मेरी यह विनती...
#HTLS2025”
“मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत अभियान और पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जैसे मिशन अगर 4-5 दशक पहले शुरू हुए होते तो आज भारत की तस्वीर कुछ और होती!
#HTLS2025”
“आज की हमारी योजनाएं देश के भविष्य को ट्रांसफॉर्म करने की कितनी ताकत रखती हैं, उसे मेरी काशी के एक उदाहरण से समझा जा सकता है। यहां पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से ना सिर्फ लोगों के करोड़ों रुपये बच रहे हैं, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण में भी बहुत मददगार साबित हो रही है।
#HTLS2025”
****
MJPS/ST
(रिलीज़ आईडी: 2199937)
आगंतुक पटल : 223