प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने 2025-26 की दूसरी तिमाही में भारत की मजबूत 8.2 प्रतिशत जीडीपी वृद्धि का स्वागत किया

प्रविष्टि तिथि: 28 NOV 2025 6:24PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज नवीनतम जीडीपी आंकड़ों का स्वागत करते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था ने 2025-26 की दूसरी तिमाही में 8.2 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि सरकार की विकासोन्मुखी नीतियों और सुधारों के साथ-साथ भारत के लोगों की कड़ी मेहनत और उद्यमशीलता को दर्शाती है। श्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार सुधारों को आगे बढ़ाने और प्रत्येक नागरिक के लिए जीवन को आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार यह सुनिश्चित करती है कि विकास का लाभ समाज के सभी वर्गों तक पहुंचे।

श्री मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा:

"2025-26 की दूसरी तिमाही में 8.2 प्रतिशत जीडीपी वृद्धि बहुत उत्साहजनक है। यह हमारी विकासोन्मुखी नीतियों और सुधारों के प्रभाव को दर्शाता है। यह हमारे लोगों की कड़ी मेहनत और उद्यमशीलता को भी दर्शाता है। हमारी सरकार सुधारों को आगे बढ़ाती रहेगी और प्रत्येक नागरिक के लिए जीवन को आसान बनाती रहेगी।"



*****

 

पीके/केसी/एसकेएस/एनजे


(रिलीज़ आईडी: 2196009) आगंतुक पटल : 133
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Malayalam , English , Urdu , Gujarati