प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रविष्टि तिथि: 19 NOV 2025 7:51AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

श्री मोदी ने कहा कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उनकी बहादुरी और पराक्रम की कहानी भारतीयों में जोश और जुनून भरती रहती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कृतज्ञ राष्ट्र मातृभूमि के सम्मान की रक्षा के लिए उनके बलिदान और संघर्ष को कभी नहीं भूल सकता।

प्रधानमंत्री ने X पर लिखा;

मां भारती की अमर वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। आजादी के पहले संग्राम में उनकी वीरता और पराक्रम की कहानी आज भी देशवासियों को जोश और जुनून से भर देती है। मातृभूमि के स्वाभिमान की रक्षा के लिए उनके त्याग और संघर्ष को कृतज्ञ राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता।

 

*******

पीके/केसी/पीके


(रिलीज़ आईडी: 2191491) आगंतुक पटल : 370
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Manipuri , Bengali , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Telugu , Kannada , Malayalam