प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने गुजरात के डेडियापाड़ा में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम की मुख्य झलक साझा की

Posted On: 15 NOV 2025 10:23PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के डेडियापाड़ा में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम की मुख्य झलक साझा की है।

एक्स पर अपनी पोस्ट में, श्री मोदी ने लिखा:

“गुजरात के डेडियापाड़ा में आज भगवान बिरसा मुंडा जी के परिवारजनों का अभिनंदन कर गौरवान्वित हूं।”

“जनजातीय गौरव दिवस के सुअवसर पर गुजरात में देशभर की जनजातीय विरासत को दर्शाती जीवंत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने हर किसी का मन मोह लिया।”

“डेडियापाड़ा में आज जनजातीय समुदाय के बच्चों की सुलभ और सुरक्षित शिक्षा के लिए भगवान बिरसा मुंडा जनजातीय परिवहन बसों को हरी झंडी दिखाने का सौभाग्य मिला।”

“गुजरात के डेडियापाड़ा के विकास कार्यक्रम में भारी संख्या में आए मेरे भाई-बहनों का जोश और उत्साह बताता है कि वे जनजातीय समाज के लिए हमारी कल्याणकारी योजनाओं से कितने खुश हैं।”

“भगवान राम से जुड़े हमारे आदिवासी समाज को कांग्रेस ने उनके हाल पर छोड़ दिया था। वहीं, एनडीए सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास और कनेक्टिविटी जैसी सुविधाओं के साथ उनका जीवन आसान बनाने में लगातार जुटी हुई है।”

“मैंने भगवान बिरसा मुंडा जी के गांव की माटी को माथे पर लगाकर अपने आदिवासी भाई-बहनों के कल्याण का संकल्प ले रखा है। पीएम-जनमन योजना और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष जैसे अभियान इसी संकल्प को साकार कर रहे हैं।”

“अपने आदिवासी भाई-बहनों के जीवन स्तर को और बेहतर बनाने के लिए हम उनसे जुड़े हर पहलू को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं। इसके एक नहीं, अनेक उदाहरण हैं…”

*************

पीके/केसी/डीवी/एसएस


(Release ID: 2190465) Visitor Counter : 106