मीडिया के लिए अंतिम अवसर : 56वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए मीडिया मान्यता पोर्टल 17 नवंबर मध्यरात्रि तक फिर खुला
: आईएफएफआईवुड, 14 नवंबर, 2025
मीडियाकर्मियों की भारी माँग को देखते हुए, 56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के लिए मीडिया मान्यता पोर्टल आज शाम 7 बजे से तीन और दिनों के लिए फिर से खोला जा रहा है।
इससे महोत्सव को कवर करने के इच्छुक पत्रकार एशिया के सबसे प्रतिष्ठित सिनेमा महोत्सव के लिए मीडिया प्रतिनिधि के रूप में पंजीकरण करा सकेंगे।
आधिकारिक पोर्टल https://accreditation.pib.gov.in/eventregistration/login.aspx के माध्यम से अभी पंजीकरण करें:
56वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 20 से 28 नवंबर 2025 तक गोआ के पणजी में आयोजित किया जाएगा। मान्यता प्राप्त मीडिया पेशेवरों को फिल्म स्क्रीनिंग, पैनल चर्चा, मास्टर क्लास, रेड कार्पेट कार्यक्रमों और दुनिया भर के प्रमुख फिल्म निर्माताओं और कलाकारों के साथ नेटवर्किंग के विशेष अवसर प्राप्त होंगे।
मीडियाकर्मियों को सूचित किया जाता है कि पोर्टल 17 नवंबर 2025 की मध्यरात्रि तक खुला रहेगा।
आवेदकों को पोर्टल पर दिए गए निर्देशों का सावधानीपूर्वक पालन करना चाहिए और वैध पहचान प्रमाण और पेशेवर क्रेडेंशियल सहित सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करने चाहिए। विस्तृत पात्रता शर्तें और दस्तावेज़ीकरण दिशानिर्देश मान्यता वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की मीडिया मान्यता नीति भी इस वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
किसी भी सहायता या प्रश्न के लिए, पत्रकार पत्र सूचना कार्यालय के भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की मीडिया सहायता डेस्क: iffi.mediadesk@pib.gov.in से संपर्क कर सकते हैं
एशिया के सिनेमा के भव्य मंच का हिस्सा बनने का आखिरी मौका न चूकें—आज ही आवेदन करें और भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2025 के लिए अपनी मान्यता सुनिश्चित करें।
*****
पीके/केसी/एमकेएस/एसएस
Release ID:
2190210
| Visitor Counter:
50