संचार मंत्रालय
बीएसएनएल ने बाल दिवस पर छात्रों के लिए समर्पित मोबाइल प्लान पेश किया
Posted On:
14 NOV 2025 3:30PM by PIB Delhi
भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल), भारत की अग्रणी सरकारी दूरसंचार सेवा प्रदाता, ने बाल दिवस के उपलक्ष्य में छात्रों के लिए समर्पित डेटा से भरपूर मोबाइल प्लान पेश किया है।
यह छात्र योजना 14 नवंबर 2025 से 13 दिसंबर 2025 तक जारी रहेगी।
केवल 251 रुपये वाले इस प्लान में निम्नलिखित सुविधाएँ उपलब्ध हैं:
· हाई-स्पीड 100 जीबी डेटा
· अनलिमिटेड वॉयस कॉल
· प्रतिदिन 100 एसएमएस
· 28 दिनों की वैधता।
उपरोक्त छात्र योजना की घोषणा करते हुए, बीएसएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री ए. रॉबर्ट जे. रवि ने कहा:
बीएसएनएल ने हाल ही में पूरे भारत में मेक-इन-इंडिया अत्याधुनिक 4जी मोबाइल नेटवर्क की शुरुआत की है। भारत 4जी मोबाइल नेटवर्क तकनीक विकसित करने वाला दुनिया का पाँचवाँ देश है और बीएसएनएल काफी समय से इसके विकास और कार्यान्वयन में सक्रिय रूप से लगा हुआ है।
उन्होंने आगे कहा कि यह विशाल डेटा पैक्ड प्लान छात्रों को 100 जीबी तक डेटा उपयोग के साथ 28 दिनों की पूरी अवधि के लिए स्वदेशी रूप से विकसित 4जी मोबाइल नेटवर्क का अनुभव करने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है। यह प्लान उन छात्रों के लिए एक बहुत ही प्रतिस्पर्धी और किफायती पेशकश है जिन्हें अपने शैक्षणिक कार्यों के लिए बड़ी मात्रा में डेटा की आवश्यकता होती है। एक बार जब वे नई बीएसएनएल 4जी डेटा सेवाओं का अनुभव कर लेंगे, तो हम उम्मीद करते हैं कि वे लंबे समय तक हमारे साथ जुड़े रहेंगे, क्योंकि बीएसएनएल उत्कृष्ट सेवा गुणवत्ता और कवरेज का आश्वासन देता है।
किसी भी प्रश्न या छात्र योजना का लाभ उठाने में सहायता के लिए:
अपने नज़दीकी बीएसएनएल ग्राहक सेवा केंद्र (सीएससी) पर जाएँ, 1800-180-1503 डायल करें या bsnl.co.in पर जाएँ।
****
एमआई/एआरजे
(Release ID: 2190042)
Visitor Counter : 71