राष्ट्रपति सचिवालय
राष्ट्रपति ने गुरु नानक देव जी की जयंती की पूर्व संध्या पर लोगों को शुभकामनाएं दीं
Posted On:
04 NOV 2025 4:30PM by PIB Delhi
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने गुरु नानक देव की जयंती की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, “गुरु नानक जयंती के पावन अवसर पर, मैं भारत और विदेशों में रहने वाले सभी भारतीयों, विशेषकर हमारे सिख भाईयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।
राष्ट्रपति ने कहा कि यह अवसर हमें गुरु नानक देव जी के आदर्शों और मूल्यों को अपनाने और एक बेहतर समाज के निर्माण की दिशा में बढ़ने को प्रेरित करता है। गुरु नानक देव के संदेश हमें सिखाते हैं कि सत्य, न्याय और करुणा पर आधारित जीवन ही सफलता का सच्चा मापदंड है। उनकी शिक्षाएं एक ईश्वर और मानव समानता पर ज़ोर देती हैं। वे हमें सत्यनिष्ठा से जीने और एक-दूसरे के साथ अपने संसाधन साझा करने को प्रेरित करते हैं।
इस अवसर पर, आईए हम गुरु नानक देव जी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें और अधिक शांतिपूर्ण तथा समृद्ध राष्ट्र के निर्माण के लिए उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करें।
राष्ट्रपति का संदेश देखने के लिए कृपया यहां क्लिक करें
***
पीके/केसी/एकेवी/एसके
(Release ID: 2186329)
Visitor Counter : 110