सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री श्री डॉ. एल. मुरुगन ने विशेष अभियान 5.0 के तहत मंत्रालय की ओर से आयोजित की गईं गतिविधियों का निरीक्षण कर उनकी समीक्षा की

प्रविष्टि तिथि: 31 OCT 2025 7:00PM by PIB Delhi

सूचना एवं प्रसारण और संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने 30 अक्टूबर, 2025 को नई दिल्ली में शास्त्री भवन स्थित सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के कार्यालयों में स्वच्छता और लंबित मामलों को कम करने पर विशेष अभियान 5.0 की गतिविधियों का निरीक्षण किया और उनकी समीक्षा की। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव श्री संजय जाजू और पत्र सूचना कार्यालय के प्रधान महानिदेशक श्री धीरेन्द्र ओझा भी उपस्थित रहे। इस दौरान मंत्रालय के विभिन्न अनुभागों और रेकॉर्ड रूम का निरीक्षण कर उनकी स्थिति में और सुधार लाने तथा डिजिटलीकरण की प्रक्रिया को और बेहतर तरीके से व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए।

 

इसके अलावा मंत्री ने 30 अक्टूबर, 2025 को नई दिल्ली के मंडी हाउस स्थित दूरदर्शन भवन में स्वच्छता और लंबित मामलों को कम करने पर विशेष अभियान 5.0 की गतिविधियों का निरीक्षण कर उनकी समीक्षा की। इस मौके पर प्रसार भारती के अध्यक्ष श्री नवनीत कुमार सहगल, प्रसार भारती के सीईओ श्री गौरव द्विवेदी, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार एवं नोडल अधिकारी श्री आर. के. जेना और प्रसार भारती के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

सूचना एवं प्रसारण और संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने 31 अक्टूबर, 2025 को नई दिल्ली स्थित आकाशवाणी भवन में स्वच्छता और लंबित मामलों को कम करने पर विशेष अभियान 5.0 के तहत आयोजित गतिविधियों का निरीक्षण कर उनकी समीक्षा भी की। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार एवं नोडल अधिकारी श्री आर.के. जेना, आकाशवाणी के महानिदेशक श्री राजीव जैन तथा प्रसार भारती के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

 

 

****

पीके/केसी/आरकेजे/डीए


(रिलीज़ आईडी: 2184925) आगंतुक पटल : 57
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Odia , English , Urdu , Bengali , Punjabi , Telugu , Kannada , Malayalam