प्रधानमंत्री कार्यालय
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकता शपथ दिलाई; प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने भी समारोह में भाग लिया
प्रविष्टि तिथि:
31 OCT 2025 2:06PM by PIB Delhi
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने आज एकता की शपथ ली और राष्ट्र की एकता तथा अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
यह शपथ केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा राज्य मंत्री (पीएमओ) डॉ. जितेंद्र सिंह द्वारा दिलाई गई।
प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पी.के. मिश्र, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव-2 श्री शक्तिकांत दास, प्रधानमंत्री के सलाहकार श्री तरुण कपूर, प्रधानमंत्री के विशेष सचिव श्री अतीश चंद्रा और अन्य अधिकारियों ने इस समारोह में भाग लिया।
राष्ट्रीय एकता दिवस सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस अवसर पर एकजुट और मजबूत भारत के दृष्टिकोण का उत्सव मनाया जाता है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर लिखा;
“केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री कार्यालय में एकता शपथ दिलाई।
प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पी. के. मिश्र, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव-2 श्री शक्तिकांत दास, प्रधानमंत्री के सलाहकार श्री तरुण कपूर, प्रधानमंत्री के विशेष सचिव श्री अतीश चंद्रा और अन्य अधिकारियों ने इसमें भाग लिया।
****
पीके/केसी/एसएस/केके
(रिलीज़ आईडी: 2184589)
आगंतुक पटल : 100
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
Odia
,
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Manipuri
,
Bengali
,
Assamese
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam