प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने मुंबई में मैरीटाइम लीडर्स कॉन्क्लेव के अपने संबोधन की झलकियां साझा कीं
Posted On:
29 OCT 2025 10:54PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज मुम्बई में मैरीटाइम लीडर्स कॉन्क्लेव में दिए गए अपने संबोधन की कुछ झलकियां साझा कीं।
एक्स पर अलग-अलग पोस्ट में श्री मोदी ने कहा:
“भारत का Maritime Sector किस तेजी से आगे बढ़ रहा है, इसे मुंबई के Maritime Leaders Conclave में और करीब से जानने का सुअवसर मिला।”
“वर्ष 2025 देश के Maritime Sector के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हुआ है। इस वर्ष हमारी उपलब्धियों के ऐसे कई उल्लेखनीय उदाहरण देखने को मिले हैं…”
“इस साल भारत के Maritime Sector में Next Generation Reforms के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं। मुझे विश्वास है कि इनसे हमारे Investors का Confidence और अधिक बढ़ेगा।”
“बीते 11 वर्षों में भारत के Maritime Sector में ऐतिहासिक परिवर्तन आया है। हमें गर्व है कि आज हमारे पोर्ट्स Developing World के सबसे Efficient Ports में गिने जाते हैं।”
“छत्रपति शिवाजी महाराज के विजन ने हमें दिखाया है कि समुद्र केवल सीमाएं नहीं, बल्कि अवसरों के द्वार होते हैं। आज भारत उसी सोच के साथ आगे बढ़ रहा है।”
“भारत का फोकस आज Inclusive Maritime Development पर भी है। हमें साथ मिलकर Peace, Progress और Prosperity की ओर बढ़ना है और एक Sustainable Future का निर्माण करना है।”
***
पीके/केसी/पीके
(Release ID: 2184039)
Visitor Counter : 69