नागरिक उड्डयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत पहली बार एशिया प्रशांत दुर्घटना जांच समूह की बैठक और कार्यशाला की मेजबानी करेगा


28 अक्टूबर से शुरू होने वाले 4 दिवसीय कार्यक्रम में लगभग 90 विमान दुर्घटना जांचकर्ताओं के भाग लेने की उम्मीद है

Posted On: 26 OCT 2025 10:55AM by PIB Delhi

नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) 28-31 अक्टूबर 2025 तक कार्यशाला के साथ चार दिवसीय एशिया प्रशांत दुर्घटना जांच समूह (एपीएसी-एआईजी) बैठक की अध्‍यक्षता करेगा। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री राममोहन नायडू इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।

एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीएसी-एआईजी) की बैठक प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है और एशिया-प्रशांत क्षेत्र के आईसीएओ सदस्य देश विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ इस बैठक में भाग लेते हैं। इस बैठक की मेजबानी आमतौर पर एशिया-प्रशांत क्षेत्र के किसी भी आईसीएओ सदस्य देश द्वारा की जाती है।

भारत पहली बार एशिया-प्रशांत क्षेत्र-एआईजी बैठक की मेज़बानी करेगा। इसमें एशिया-प्रशांत देशों के विमान दुर्घटना जाँच प्राधिकरणों और आईसीएओ के लगभग 90 प्रतिनिधि भाग लेंगे।

बैठक में विमान दुर्घटना जाँच के विभिन्न पहलुओं, प्रक्रियाओं और रिपोर्टिंग सहित, पर चर्चा की जाएगी। समूह की बैठकों का उद्देश्य दुर्घटना/घटना जाँच अधिकारियों के बीच विशेषज्ञता, अनुभव और जानकारी के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना और एशिया एवं प्रशांत क्षेत्रों में दुर्घटना/घटना जाँच क्षमता में सुधार हेतु उनके बीच सहयोग को विकसित और सुदृढ़ करना है।

यह कार्यशाला 28-29 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी जिसमें विमान दुर्घटना जाँच से संबंधित विषयों पर चर्चा की जाएगी। कार्यशाला में एएआईबी और डीजीसीए के अधिकारियों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागी भी शामिल होंगे।

एशिया प्रशांत क्षेत्र के आईसीएओ सदस्य देशों के प्रतिनिधि और एएआईबी के अधिकारी 30 और 31 अक्टूबर को चर्चा करेंगे।

****

पीके/केसी/एके/आरके


(Release ID: 2182592) Visitor Counter : 102