उप राष्ट्रपति सचिवालय
azadi ka amrit mahotsav

उपराष्ट्रपति श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रविष्टि तिथि: 21 OCT 2025 4:29PM by PIB Delhi

उपराष्ट्रपति श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस कर्मियों के साहस और बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

उपराष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि पुलिस स्मृति दिवस हमारे पुलिस कर्मियों के अनुकरणीय साहस और सर्वोच्च बलिदान का सम्मान करने का एक अवसर है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा और जनता की सुरक्षा एवं कल्याण सुनिश्चित करने की उनकी अटूट प्रतिबद्धता सभी नागरिकों के लिए अत्यंत सम्मान की बात है।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि संकट और मानवीय जरूरत के समय सेवा के प्रति दृढ़ समर्पण और तत्परता दिखाते हुए पुलिस कर्मी बहादुरी, करुणा और कर्तव्य के प्रति अदम्य भावना का उदाहरण पेश करते हैं।

****

पीके/केसी/एके/एसवी


(रिलीज़ आईडी: 2181295) आगंतुक पटल : 83
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Tamil , English , Urdu , Marathi , Bengali , Gujarati , Telugu , Malayalam