कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
केंद्रीय मंत्री श्री जयंत चौधरी के नेतृत्व में ज्ञान विनिमय मिशन का फिलीपींस दौरा
Posted On:
21 OCT 2025 9:02AM by PIB Delhi
केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा शिक्षा राज्य मंत्री श्री जयंत चौधरी 20-22 अक्टूबर, 2025 तक फिलीपींस में एक उच्च स्तरीय ज्ञान आदान-प्रदान मिशन का नेतृत्व कर रहे हैं। यह कार्यक्रम विश्व बैंक के सहयोग से आयोजित किया गया है।
भारतीय प्रतिनिधिमंडल में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी तथा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हैं।
इस दौरान प्रवासी श्रमिक विभाग (डीएमडब्ल्यू), तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास प्राधिकरण (टीईएसडीए), फिलीपीन सांख्यिकी प्राधिकरण (पीएसए) और प्रवासी श्रमिक कल्याण प्रशासन (ओडब्ल्यूडब्ल्यूए) जैसे फिलीपींस के प्रमुख संस्थानों के साथ कई बैठकें होंगी।
इस यात्रा का उद्देश्य ज्ञान के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना तथा कौशल विकास, श्रम गतिशीलता और डेटा-संचालित नीति ढांचे से संबंधित क्षेत्रों में सर्वोत्तम नियमों को साझा करना है।
यह मिशन मानव पूंजी विकास पर सहयोग करने, पारस्परिक शिक्षा को बढ़ावा देने तथा कौशल एवं उद्यमिता के माध्यम से न्यायसंगत और सतत विकास के लिए ग्लोबल साउथ की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।



फिलीपींस सरकार के प्रवासी श्रमिक विभाग (डीएमडब्ल्यू) के साथ बैठक
***
पीके/केसी/बीयू
(Release ID: 2181168)
Visitor Counter : 69