प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री श्री रैला ओडिंगा के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रविष्टि तिथि: 15 OCT 2025 2:41PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री श्री रैला ओडिंगा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री मोदी ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है "मेरे प्रिय मित्र और केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री श्री रैला ओडिंगा के निधन से मुझे गहरा दु:ख हुआ है। वह एक प्रखर राजनेता और भारत के प्रिय मित्र थे। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान मुझे उन्हें करीब से जानने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और हमारा सहयोग वर्षों तक कायम रहा।" श्री मोदी ने यह भी कहा कि श्री रैला ओडिंगा का भारत की संस्कृति, मूल्यों और हमारे प्राचीन ज्ञान के प्रति विशेष लगाव था और यह भारत-केन्या सम्‍बंधों को मज़बूत करने के उनके प्रयासों में परिलक्षित होता था।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:

"मेरे प्रिय मित्र और केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री, श्री रैला ओडिंगा के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है। वे एक प्रखर राजनेता और भारत के प्रिय मित्र थे। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान मुझे उन्हें करीब से जानने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और हमारा सहयोग वर्षों तक कायम रहा। भारत की संस्कृति, मूल्यों और प्राचीन ज्ञान के प्रति उनका विशेष लगाव था। यह भारत-केन्या सम्‍बंधों को मज़बूत करने के उनके प्रयासों में परिलक्षित होता था। वे विशेष रूप से भारत की आयुर्वेद और पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के प्रशंसक थे, उन्होंने अपनी बेटी के स्वास्थ्य लाभ में इनके सकारात्मक प्रभाव को देखा था। इस दुःख की घड़ी में मैं उनके परिवार, मित्रों और केन्या के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।"

***

पीके/केसी/वीके/वाईबी


(रिलीज़ आईडी: 2179415) आगंतुक पटल : 137
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Assamese , Manipuri , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam