प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने श्री हाग्रामा मोहिलारी को बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य की शपथ लेने पर बधाई दी
प्रविष्टि तिथि:
05 OCT 2025 4:14PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्री हाग्रामा मोहिलरी को बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने श्री हाग्रामा मोहिलरी को बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद (बीटीसी) के मुख्य कार्यकारी सदस्य (सीईएम) के रूप में शपथ लेने पर आज हार्दिक बधाई दी। श्री मोदी ने बीटीसी प्रशासन को केन्द्र सरकार और असम सरकार दोनों के अटूट समर्थन की पुष्टि की और श्रद्धेय बोडोफा उपेंद्रनाथ ब्रह्मा की कल्पना के प्रति साझा प्रतिबद्धता पर बल दिया।
एक्स पर एक पोस्ट में, श्री मोदी ने लिखा:
"मैं श्री हग्रामा मोहिलारी को बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईएम) के रूप में शपथ लेने पर बधाई देता हूँ। उन्हें और उनकी टीम को उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ। केन्द्र सरकार और असम सरकार बीटीसी सरकार का समर्थन जारी रखेगी क्योंकि हम सभी मिलकर महान बोडोफा उपेंद्रनाथ ब्रह्मा की दूरदर्शिता को साकार करने और सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं।"
@HagramaOnline”
***
पीके/केसी/केपी/डीए
(रिलीज़ आईडी: 2175089)
आगंतुक पटल : 176
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Assamese
,
Bengali
,
Manipuri
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam