लोकसभा सचिवालय
प्रधान मंत्री और लोक सभा अध्यक्ष ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की
Posted On:
02 OCT 2025 3:54PM by PIB Delhi
प्रधान मंत्री, श्री नरेंद्र मोदी और लोक सभा अध्यक्ष, श्री ओम बिरला ने आज महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में उनके चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, श्री पीयूष गोयल; केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री, श्री किरेन रिजिजू; केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री, श्री अर्जुन राम मेघवाल; संसद सदस्यों; पूर्व सदस्यों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस अवसर पर महात्मा गांधी और श्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री बिरला ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की
इससे पहले, लोक सभा अध्यक्ष, श्री ओम बिरला ने महात्मा गांधी की जयंती पर राजघाट पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर, श्री बिरला ने कहा कि पूज्य गांधी जी का संपूर्ण जीवन मानवता के लिए एक अमर संदेश है।
महात्मा गांधी जी का जीवन संदेश और उनकी शिक्षाएँ सामाजिक, राजनीतिक और नागरिक जीवन के लिए जीवंत प्रेरणा हैं: श्री बिरला
शास्त्री जी की अटूट देशभक्ति, दृढ़ संकल्प और सादगी के लिए देश उन्हें सदैव याद करता रहेगा : श्री बिरला
महात्मा गांधी और पूर्व प्रधान मंत्री, श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर, श्री बिरला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर निम्नलिखित संदेश पोस्ट किया:
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर कोटि -कोटि नमन । उनके सशक्त मूल्यों ने भारतीय स्वाधीनता संघर्ष को नई दिशा और ऊर्जा दी। उनके आह्वान पर, करोड़ों भारतवासी एकजुट होकर स्वाधीनता के ध्येय पर आगे बढ़े।
महात्मा गांधी का जीवन संदेश और उनकी शिक्षाएँ सामाजिक, राजनीतिक और नागरिक जीवन के लिए एक जीवंत प्रेरणा हैं।
सादगी, शुचिता और राष्ट्र के प्रति अनुपम निष्ठा के प्रतीक, पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर भावपूर्ण नमन ।
स्वाधीनता संघर्ष से लेकर राष्ट्र निर्माण तक, भारतभूमि के उत्कर्ष में उन्होंने महती भूमिका निभाई। अटूट देशभक्ति, दृढ़ संकल्प और सरल व्यवहार के धनी शास्त्री जी को देश सदैव याद करता रहेगा ।
***
AM
(Release ID: 2174161)
Visitor Counter : 56