उप राष्ट्रपति सचिवालय
azadi ka amrit mahotsav

उपराष्ट्रपति ने स्वर्गीय श्री वी.के. मल्होत्रा ​​को श्रद्धांजलि अर्पित की

Posted On: 30 SEP 2025 5:16PM by PIB Delhi

उपराष्ट्रपति श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने आज स्वर्गीय श्री वी.के. मल्होत्रा ​​के निवास स्‍थान पर जाकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उपराष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि उन्हें श्री विजय कुमार मल्होत्रा ​​जी के निधन से गहरा दुःख हुआ है। उन्होंने कहा कि श्री मल्होत्रा ​​एक असाधारण नेता थे, जिन्हें जन सरोकारों की गहरी समझ के लिए व्यापक रूप से सम्मान हासिल था।

उन्होंने कहा कि खेल प्रशासन के क्षेत्र सहित सार्वजनिक जीवन में श्री मल्होत्रा ​​जी के अमूल्य योगदान को सदैव याद रखा जाएगा।

उपराष्ट्रपति ने दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की।

****

पीके/केसी/एसकेजे/केके


(Release ID: 2173216) Visitor Counter : 73
Read this release in: English , Urdu , Tamil , Malayalam