आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय
आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय स्वच्छता को संस्थागत बनाने, लंबित मामलों के निपटारे और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए विशेष अभियान 5.0 में भाग लेगा
Posted On:
19 SEP 2025 12:42PM by PIB Delhi
आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, अपने संबद्ध/अधीनस्थ कार्यालयों/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के सहयोग से, 2 अक्टूबर, 2025 से 31 अक्टूबर, 2025 तक विशेष अभियान 5.0 में सक्रिय रूप से भाग लेगा। इसका उद्देश्य स्वच्छता को संस्थागत बनाना और सरकारी कार्यालयों में लंबित कार्यों को कम करना है। विशेष अभियान 5.0 प्रारंभिक (15-30 सितंबर 2025) और कार्यान्वयन (2-31 अक्टूबर 2025) चरणों में आयोजित किया जाएगा।
इस वर्ष के अभियान में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) और ई-कचरा प्रबंधन नियम, 2022 के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए ई-कचरे के निपटारे पर विशेष ज़ोर दिया जाएगा। ई-कचरे के निपटारे के साथ-साथ, यह अभियान सेवा वितरण, संसदीय आश्वासनों, सांसदों और राज्य सरकारों के संदर्भों, अंतर-मंत्रालयी संचार, प्रधानमंत्री कार्यालय के संदर्भों और केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली (सीपीजीआरएएम) से संबंधित लंबित मामलों का समय पर निपटारा भी सुनिश्चित करेगा।
माननीय प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप , मंत्रालय अपने प्रमुख संगठनों, सीपीडब्ल्यूडी, एनबीसीसी, डीडीए और संपदा निदेशालय, के माध्यम से स्वच्छता अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। सरकारी भवनों और आवासीय परिसरों के निर्माण और रखरखाव का दायित्व संभालने वाली ये संस्थाएं स्वच्छता सुनिश्चित करेंगी और लंबित मामलों में कमी लाएंगी।
स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से इस अभियान के तहत सार्वजनिक सेवा प्रदान करने वाले तथा जनता से जुड़े क्षेत्रीय और बाहरी कार्यालयों में अभिलेख प्रबंधन, स्थान के अधिकतम उपयोग और सरकारी परिसरों में तथा उनके आसपास सामान्य स्वच्छता सुनिश्चित करने पर ध्यान दिया जाएगा। सीपीडब्ल्यूडी और एनबीसीसी इस अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।
***
पीके/केसी/जेके/एसके
(Release ID: 2168424)