रक्षा मंत्रालय
भारतीय नौसेना की क्विज प्रतियोगिता-थिंक (टीएचआईएनक्यू) 2025 को उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली
Posted On:
12 SEP 2025 2:25PM by PIB Delhi
भारतीय नौसेना की राष्ट्रीय स्तर की क्विज़ प्रतियोगिता, थिंक 2025 के लिए देशभर से 35,470 टीमों ने पंजीकरण कराया है। यह क्विज़ प्रतियोगिता कक्षा 10 से 12 तक के छात्रों, युवाओं और भविष्य की अग्रणी प्रतिभाओं को भारतीय नौसेना को जानने का एक रोमांचक अवसर प्रदान करने के लिए तैयार की गई है। इस क्विज़ प्रतियोगिता की शुरुआत 10 जून 2025 को पंजीकरण प्रक्रिया के साथ हुई। देश भर के छात्रों और शैक्षणिक संस्थानों ने इस क्विज प्रतियोगिता के प्रति गहरी रुचि और उत्साह दिखाया है।
इस क्विज प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए एलिमिनेशन राउंड में स्कूल एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करेंगे। एलिमिनेशन राउंड पूरे होने के बाद, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली 16 टीमें सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचेंगी। सेमीफाइनल और फाइनल दोनों ही मुकाबले केरल के एझिमाला में स्थित भारतीय नौसेना अकादमी में 13 और 14 नवंबर 2025 को आयोजित किए जाएंगे।
भारतीय नौसेना क्विज़ प्रतियोगिता, थिंक 2025 में भाग लेने वाले सभी स्कूल टीमों को शुभकामनाएं देती है।
***
पीके/केसी/जेके/एसके
(Release ID: 2166000)
Visitor Counter : 2