राष्ट्रपति सचिवालय
azadi ka amrit mahotsav

13, 20 और 27 सितंबर को ‘चेंज ऑफ गार्ड' समारोह नहीं होगा

प्रविष्टि तिथि: 11 SEP 2025 12:53PM by PIB Delhi

राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में 13, 20 और 27 सितंबर, 2025 को ‘चेंज ऑफ गार्ड' समारोह नहीं होगा। इस समारोह से जुड़ी बटालियन के राष्ट्रपति के अंगरक्षकों की हीरक जयंती रजत तुरही और तुरही बैनर की प्रस्तुति समारोह के पूर्वाभ्यास में व्यस्त रहने के कारण ‘चेंज ऑफ गार्ड' समारोह नहीं होगा।

****

पीके/केसी/एसएस/वाईबी

 

 


(रिलीज़ आईडी: 2165591) आगंतुक पटल : 72
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Punjabi , Gujarati , Bengali , English , Urdu , Marathi , Manipuri , Kannada , Malayalam