निर्वाचन आयोग
उपराष्ट्रपति निर्वाचन 2025
Posted On:
10 SEP 2025 5:30PM by PIB Delhi
आयोग ने 1 अगस्त, 2025 के अपने प्रेस नोट के माध्यम से सत्रहवें उपराष्ट्रपति चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की थी, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ 9 सितंबर, 2025 को मतदान और मतगणना की तिथि निर्धारित की गई थी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 9 सितंबर, 2025 को कमरा संख्या एफ-101, वसुधा, प्रथम तल, संसद भवन, नई दिल्ली में मतदान हुआ। कुल 781 मतदाता जो मतदान के पात्र थे, उनमें से 767 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें से 15 मतपत्र अवैध घोषित कर दिए गए। उक्त निर्वाचन के रिटर्निंग ऑफिसर, राज्य सभा के महासचिव ने मतों की गिनती के बाद, श्री सी.पी. राधाकृष्णन को 9 सितंबर, 2025 को भारत के अगले उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित घोषित किया। 7 अगस्त, 2025 को राजपत्र में कार्यक्रम अधिसूचना के प्रकाशन के साथ शुरू की गई प्रक्रिया आज भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार, निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और निर्वाचन आयुक्त डॉ. विवेक जोशी द्वारा भारत गणराज्य के पंद्रहवें उपराष्ट्रपति के रूप में श्री सी.पी. राधाकृष्णन के निर्वाचन के प्रमाणीकरण पर हस्ताक्षर के साथ संपन्न हो गई। इसके बाद, इसकी एक हस्ताक्षरित प्रति उप-निर्वाचन आयुक्त श्री भानु प्रकाश येतुरू और सचिव श्री सुमन कुमार दास द्वारा केंद्रीय गृह सचिव को सौंपी गई, जिसे भारत के नए उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह के समय पढ़ा जाएगा।

आयोग उपरोक्त निर्वाचन के संचालन में उत्कृष्ट सहयोग के लिए रिटर्निंग अधिकारी, ईसीआई पर्यवेक्षकों, दिल्ली पुलिस, सीआरपीएफ की पूरी टीम की हार्दिक सराहना और आभार व्यक्त करता है।
*************
पीके/केसी/डीवी
(Release ID: 2165450)
Visitor Counter : 2