राष्ट्रपति सचिवालय
सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से भेंट की
Posted On:
04 SEP 2025 7:57PM by PIB Delhi
सिंगापुर गणराज्य के प्रधानमंत्री महामहिम श्री लॉरेंस वोंग ने आज (4 सितंबर, 2025) राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से भेंट की।
राष्ट्रपति महोदया ने राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग का स्वागत करते हुए कहा कि भारत और सिंगापुर एक-दूसरे के लिए महत्वपूर्ण साझेदार हैं और सिंगापुर भारत की एक्ट ईस्ट नीति और हिंद-प्रशांत के दृष्टिकोण में भी एक प्रमुख भागीदार है।

राष्ट्रपति ने कहा कि यह वर्ष विशेष महत्व का है, क्योंकि यह हमारे देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ है। सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन ने इस वर्ष जनवरी में भारत का दौरा किया था। विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन सहित छह वरिष्ठ मंत्रियों ने कुछ ही सप्ताह पहले दिल्ली में आयोजित तीसरी भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज बैठक में भी भाग लिया था। उन्होंने इस बात का उल्लेख किया कि पिछले वर्ष प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सिंगापुर यात्रा के दौरान भारत-सिंगापुर संबंध एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक पहुँच गए हैं।
राष्ट्रपति ने यह जानकर प्रसन्नता व्यक्त की कि प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग और प्रधानमंत्री मोदी ने आज संयुक्त रूप से इस साझेदारी के लिए एक रूपरेखा तैयार की है, जो वास्तव में हमारे द्विपक्षीय सहयोग की गहराई और विस्तार को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि आज संपन्न हुए द्विपक्षीय समझौते हरित अर्थव्यवस्था, अंतरिक्ष, नागरिक उड्डयन, वित्तीय प्रौद्योगिकी और कौशल विकास जैसे नए और उभरते क्षेत्रों में हमारे सहयोग को प्रोत्साहन देंगे।
राष्ट्रपति ने दोनों देशों के व्यापार और आर्थिक संबंधों के बारे में कहा कि सिंगापुर भारत के लिए निवेश का एक प्रमुख स्रोत है और भारत में सिंगापुर का निवेश भी बढ़ रहा है। उन्होंने दोनों देशों के बढ़ते रक्षा सहयोग का भी उल्लेख किया, जिसमें द्विपक्षीय अभ्यास और प्रशिक्षण शामिल हैं। उन्होंने सिंगापुर में विशाल भारतीय प्रवासियों द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका की भी प्रशंसा की, जिन्होंने हमारे सांस्कृतिक और जन-जन के बीच आदान-प्रदान को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि उच्चतम राजनीतिक स्तरों पर नियमित बातचीत भारत-सिंगापुर संबंधों की पहचान है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भारत-सिंगापुर संबंध भविष्य में भी मज़बूत होंगे।

***
पीके/केसी/एमकेएस/डीए
(Release ID: 2164052)
Visitor Counter : 2