इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने हरियाणा के सोहना में अत्याधुनिक उन्नत लिथियम-आयन बैटरी संयंत्र का उद्घाटन किया


श्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि उन्नत प्रौद्योगिकी का आगमन एक बड़ी उपलब्धिः कैमरा मॉड्यूल, पीसीबी असेंबली, सेमीकंडक्टर या बैटरी जैसे प्रत्येक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भारत में निर्मित किए जाएंगे

इस संयंत्र में प्रतिवर्ष 20 करोड़ बैटरी पैक का निर्माण होगा, इससे भारत की 40 प्रतिशत आवश्यकता पूरी होगी; 5,000 नौकरियां और आत्मनिर्भर भारत के विजन को बल मिलेगा

Posted On: 04 SEP 2025 4:26PM by PIB Delhi

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आज हरियाणा के सोहना में टीडीके कॉर्पोरेशन के उन्नत प्रौद्योगिकी लिथियम-आयन (ली-आयन) बैटरी विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया।

 

देश की इलेक्ट्रॉनिक्स यात्रा में इसे एक और महत्वपूर्ण मोड़ बताते हुए, मंत्री महोदय ने कहा, "यह हमारे लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि इसलिए है क्योंकि हम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को साकार कर रहे हैं। चाहे वह कैमरा मॉड्यूल हो, पीसीबी असेंबली हो, सेमीकंडक्टर हो या बैटरी हो - आने वाले वर्षों में प्रत्येक घटक का निर्माण हमारे देश में ही किया जाएगा। भारत में ऐसी उन्नत तकनीक का आगमन इलेक्ट्रॉनिक्स में हमारी आत्मनिर्भरता के लिए महत्वपूर्ण है।"

श्री वैष्णव ने बताया कि सेमीकॉन इंडिया 2025 के दौरान प्रधानमंत्री को पहली बार भारत में निर्मित चिप्स भेंट की गई थीं। इस संयंत्र के शुरू होने से, मोबाइल फोन, पहनने योग्य उपकरणों, घड़ियों, ईयरबड्स, एयरपॉड्स और लैपटॉप जैसे सुनने योग्य उपकरणों में इस्तेमाल होने वाली लिथियम-आयन बैटरियों का निर्माण घरेलू स्तर पर किया जा सकेगा। यह अत्याधुनिक संयंत्र प्रत्येक वर्ष लगभग 20 करोड़ (200 मिलियन) बैटरी पैक का उत्पादन करेगा। इससे देश की 50 करोड़ पैक की वार्षिक आवश्यकता का लगभग 40 प्रतिशत पूरा होगा। विस्तार की अपार संभावनाओं के साथ, यह संयंत्र देश के इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण इको-सिस्टम को मज़बूत करने के लिए तैयार है।

श्री वैष्णव ने ज़ोर देते हुए कहा कि यह कारखाना भारत सरकार की इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्लस्टर (ईएमसी) योजना के अंतर्गत स्थापित किया गया है। रोज़गार की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए, श्री वैष्णव ने कहा कि यह संयंत्र लगभग 5,000 लोगों को प्रत्यक्ष रोज़गार प्रदान करेगा, और एटी बावल संयंत्र में पहले से ही गहन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने राज्य में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण सुविधाओं की स्थापना में सहयोग के लिए हरियाणा सरकार का भी धन्यवाद किया।

सोहना संयंत्र का उद्घाटन एक संपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण इको-सिस्टम के निर्माण की दिशा में देश की निरंतर प्रगति में एक और कदम है। प्रत्येक उपलब्धि के साथचाहे वह सेमीकंडक्टर, बैटरी, पीसीबी असेंबली या कैमरा मॉड्यूल में होभारत इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन का एक वैश्विक केंद्र बनने की ओर अग्रसर है। आयात पर निर्भरता कम होने के साथ-साथ वैश्विक मूल्य श्रृंखला में एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में भारत की स्थिति मजबूत हो रही है।

टीडीके कॉर्पोरेशन के बारे में

टीडीके एक अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक घटक कंपनी है जो दुनिया भर के 30 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 250 से अधिक विनिर्माण, अनुसंधान एवं विकास और बिक्री स्थलों का संचालन करती है।

***

पीके/केसी/वीके/एसवी

 


(Release ID: 2163829) Visitor Counter : 2