इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

मॉयल ने 17 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि के साथ अगस्त माह में अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन दर्ज किया

प्रविष्टि तिथि: 03 SEP 2025 11:32AM by PIB Delhi

मॉयल ने अगस्त 2025 में 1.45 लाख टन का अपना अब तक का सर्वाधिक उत्पादन हासिल करके अपने प्रदर्शन की गति को बनाए रखा है। पिछले वर्ष की इसी अवधि (सीपीएलवाई) की तुलना में 17 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की गई।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001BSXC.jpg

कंपनी ने बिक्री के मोर्चे पर अगस्त 2025 में 1.13 लाख टन की बिक्री के साथ मजबूत प्रदर्शन किया। यह वर्ष-दर-वर्ष 25.6 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि को दर्शाता है। इसके अतिरिक्‍त अप्रैल-अगस्त 2025 के दौरान, मॉयल ने 7.92 लाख टन उत्पादन (9.3 प्रतिशत वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि) और 50,621 मीटर अन्वेषणात्मक ड्रिलिंग (8.6 प्रतिशत वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि) के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

मॉयल के सीएमडी श्री अजीत कुमार सक्सेना ने इस रिकॉर्ड प्रदर्शन के लिए टीम को बधाई दी और चुनौतीपूर्ण मौसम की स्थिति में भी उत्पादन और बिक्री में वृद्धि हासिल करने के लिए उनके अथक प्रयासों की सराहना की।

***

पीके/केसी/केके/वाईबी


(रिलीज़ आईडी: 2163269) आगंतुक पटल : 51
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Marathi , Malayalam , English , Urdu , Punjabi , Tamil