अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय
कोच्चि में कल से लोक संवर्धन पर्व का शुभारंभ होगा
Posted On:
25 AUG 2025 11:28AM by PIB Delhi
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय 26 अगस्त से 4 सितंबर, 2025 तक केरल के कोच्चि में मरीन ड्राइव ग्राउंड पर लोक संवर्धन पर्व के 5वें संस्करण का आयोजन कर रहा है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य और मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री श्री जॉर्ज कुरियन करेंगे।
लोक संवर्धन पर्व, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की एक प्रमुख पहल है जिसका उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदायों के कारीगरों, शिल्पकारों, बुनकरों, पाक-कला विशेषज्ञों और उद्यमियों को बाज़ार से जोड़ना और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है। उन्हें अपनी कला, शिल्प और प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करके, यह पर्व आर्थिक सशक्तिकरण तथा भारत की जीवंत विविधता को मजूबती प्रदान करता है। कोच्चि में होने जा रहा यह आयोजन विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह केरल में पहला लोक संवर्धन पर्व है जो शहर की महानगरीय भावना, उद्यमशीलता और विविधता को दर्शाता है।
दस दिवसीय इस महोत्सव में देश भर के 100 से ज़्यादा कारीगर और 15 पाक-कला विशेषज्ञ शामिल होंगे। इसमें उत्तर प्रदेश की ज़री और चिकनकारी, पंजाब की फुलकारी कढ़ाई, बिहार की मधुबनी पेंटिंग और राजस्थान की ब्लू पॉटरी से लेकर लद्दाख की पश्मीना बुनाई, छत्तीसगढ़ का बस्तर लौह शिल्प, कर्नाटक के चन्नपटना लकड़ी के खिलौने और केरल की नेट्टीपट्टम कला जैसे पारंपरिक शिल्पों का प्रदर्शन किया जाएगा। आगंतुकों को पारंपरिक व्यंजनों, मसालों, अचार, बेकरी उत्पादों, हर्बल तैयारियों और तटीय व्यंजनों से युक्त एक विस्तृत पाककला प्रदर्शनी का भी आनंद लेने का मौका मिलेगा। प्रदर्शनी के साथ-साथ, महोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और लाइव प्रदर्शन भी होंगे जो अल्पसंख्यक समुदायों की समृद्ध कलात्मक विरासत को उजागर करेंगे।
दिल्ली और श्रीनगर में आयोजित लोक संवर्धन पर्व के पूर्व संस्करणों में लोगों का भारी उत्साह देखा गया था और समावेशी विकास तथा सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने में इसकी भूमिका की सरहाना की गई थी। कोच्चि संस्करण से इस विरासत को निरंतरता मिलने की उम्मीद है जिससे न केवल कारीगरों और उद्यमियों के लिए अवसर पैदा होंगे, बल्कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान और समृद्धि के भी रास्ते खुलेंगे।
संस्कृति के माध्यम से समुदायों को सशक्त बनाने वाला लोक संवर्धन पर्व, केवल एक प्रदर्शनी न होकर, भारत की विविध सांस्कृतिक विरासत का उत्सव भी है। यह अल्पसंख्यक समुदायों के कारीगरों और पाक-कला विशेषज्ञों को एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करता है जिससे आत्मनिर्भरता, आर्थिक सशक्तिकरण और सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा मिलता है। अपनी महानगरीय भावना के साथ, कोच्चि इस जीवंत सांस्कृतिक उत्सव की मेजबानी के लिए एक आदर्श स्थान है।
सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के दृष्टिकोण के अनुरूप लोक संवर्धन पर्व स्थायी आजीविका के अवसरों को बढ़ावा देने के साथ-साथ सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने का एक मंच है।
कार्यक्रम का विवरण
📍 स्थान: मरीन ड्राइव ग्राउंड, षणमुगम रोड, कोच्चि, केरल
📅 तिथि: 26 अगस्त-4 सितंबर, 2025
🕒 समय: सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक (प्रतिदिन)
👉 प्रवेश निःशुल्क है और जनता के लिए खुला है
****
पीके/केसी/बीयू/केएस
(Release ID: 2160497)