प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

फिलीपींस के राष्ट्रपति के साथ संयुक्त प्रेस वक्तव्य के दौरान प्रधानमंत्री का प्रेस वक्तव्य

Posted On: 05 AUG 2025 2:00PM by PIB Delhi

Your Excellency, राष्ट्रपति जी,
दोनों देशों के delegates,
मीडिया के साथियों,
नमस्कार!
मबू-हाय!

सबसे पहले, मैं राष्ट्रपति जी का, और उनके डेलीगेशन का, भारत में हार्दिक स्वागत करता हूँ। इस वर्ष भारत और फिलीपींस अपने डिप्लोमेटिक संबंधों की पचहत्तरवीं वर्षगाँठ मना रहे हैं। और इस संदर्भ में, उनकी यह यात्रा विशेष महत्त्व रखती है। हमारे डिप्लोमेटिक संबंध भले ही नए हैं, लेकिन हमारी सभ्यताओं के संपर्क बहुत प्राचीन काल से हैं। फिलीपींस की रामायण - "महाराडिया लवाना” - हमारे सदियों पुराने सांस्कृतिक संबंधों का जीवंत प्रमाण है। अभी जारी किये गए डाक टिकट, जिसमें दोनों देशों के राष्ट्रीय पुष्प हैं, हमारी मित्रता की महक दर्शाते हैं।

Friends,

हर स्तर पर संवाद, हर क्षेत्र में सहयोग, लम्बे समय से हमारे संबंधों की पहचान रहा है। आज मैंने और राष्ट्रपति जी ने आपसी सहयोग, क्षेत्रीय मुद्दों, और अंतर्राष्ट्रीय परिस्थितियों पर विस्तार से बातचीत की। यह प्रसन्नता का विषय है, कि आज हमने अपने संबंधों को Strategic Partnership का दर्जा देने का निर्णय लिया है। इस पार्टनरशिप के पोटेंशियल को परिणामों में परिवर्तित करने के लिए एक व्यापक Action Plan भी बनाया गया है।

हमारा Bilateral Trade निरंतर बढ़ रहा है। और 3 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर चुका है। इसे और मजबूत करने के लिए, India-आसियान Free Trade Agreement के रिव्यू को जल्द से जल्द पूरा करना हमारी प्राथमिकता है। साथ ही, हमने द्विपक्षीय Preferential Trade Agreement की दिशा में काम करने का फैसला भी किया है।

Information and Digital Technology, स्वास्थ्य, ऑटोमोबाइल्स, इंफ्रास्ट्रक्चर, मिनरल्स, हर सेक्टर में हमारी कंपनियाँ सक्रिय रूप से काम कर रही हैं। विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में, वाइरोलॉजी से लेकर AI और एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग तक, joint रिसर्च चल रही है। आज संपन्न हुए Science and Technology Cooperation Plan से इसमें और गति आएगी।

वाराणसी में स्थित International Rice Research Institute का रीजनल सेंटर, Ultra-low ग्लाई-सिमिक इंडेक्स वाले चावल पर काम कर रहा है। यानि, हम साथ मिलकर, स्वाद और सेहत - दोनों पर काम कर रहे हैं! मुझे यह कहते हुए ख़ुशी है कि Development Partnership के अंतर्गत हम फिलीपींस में Quick Impact Projects की संख्या बढ़ाएँगे। और, फिलीपींस में सॉवरेन data cloud infrastructure के विकास में भी सहयोग देंगे।

धरती पर तो हमारी साझेदारी मजबूत है ही, और अब हमने अंतरिक्ष की भी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए आज समझौता भी किया गया है।

Friends,

मजबूत हो रहे रक्षा संबंध गहरे आपसी विश्वास का प्रतीक है। Maritime nations के रूप में, दोनों देशों के बीच Maritime cooperation स्वाभाविक भी है, और आवश्यक भी। Humanitarian aid, disaster relief, और Search and Rescue operation में हम मिलकर काम करते रहे हैं। आज जब राष्ट्रपति जी भारत में हैं, भारतीय नौसेना के तीन जहाज, पहली बार फिलीपींस में नौसैनिक Exercise में भाग ले रहे हैं। भारत की Hydrography ship भी इसमें जुड़ी है।

इंडियन ओशन क्षेत्र के लिए भारत में बनाए गए इंटरनेशनल फ्यूज़न सेंटर से जुड़ने के लिए, हम फिलीपींस का स्वागत करते हैं । पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करने के लिए, और आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में साथ खड़े रहने के लिए, हम फिलीपींस सरकार और राष्ट्रपति जी का आभार व्यक्त करते हैं ।

Mutual Legal Assistance और Transfer of Sentenced Persons के विषयों पर आज हुए समझौतों से हमारी सुरक्षा साझेदारी को और बल मिलेगा।

Friends,

भारतीय पर्यटकों को वीज़ा-फ्री एंट्री देने के फिलीपींस के निर्णय का हम स्वागत करते हैं। भारत ने भी फिलीपींस के पर्यटकों को Free E-Visa सुविधा देने का फैसला किया है। इस साल दिल्ली और मनीला के बीच direct flights शुरू करने के लिए भी काम किया जाएगा।

आज संपन्न किये गए Cultural Exchange Programme से हमारे ऐतिहासिक सांस्कृतिक संपर्कों को बढ़ावा मिलेगा।

Friends,

हमारी Act East Policy और "महासागर” Vision में फिलीपींस एक अहम साझेदार है। इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति, सुरक्षा, समृद्धि और rules based order के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। हम अन्तर्राष्ट्रीय कानूनों के अनुरूप freedom of navigation का समर्थन करते हैं।

अगले वर्ष, फिलीपींस आसियान की अध्यक्षता करेगा। इसकी सफलता के लिए हम पूरा सहयोग देंगे।

Excellency,

India and the Philippines are friends by choice, and partners by destiny. From the Indian Ocean to the Pacific, we are united by shared values. Ours is not just a friendship of the past, it is a promise to the future.

मरामिंग सलामत पो।

 

****

MJPS/ST


(Release ID: 2152435)