रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पहलगाम हमलावरों की पहचान पर रिपोर्ट

Posted On: 04 AUG 2025 8:44PM by PIB Delhi

पहलगाम हमलावरों की पहचान और पृष्ठभूमि पर एक रिपोर्ट मीडिया/सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से प्रसारित की जा रही है और इसे सेना के हवाले से बताया जा रहा है। भारतीय सशस्त्र बलों के किसी भी अधिकृत मीडिया हैंडल ने ऐसा कोई दस्तावेज़ तैयार या जारी नहीं किया है और न ही सशस्त्र बलों के जनसंपर्क कार्यालयों/मनोनीत प्रवक्ताओं द्वारा इस प्रकार की कोई टिप्पणी की गई है।

यह रिपोर्ट खुले स्रोतों से एकत्रित मुठभेड़ के बाद के निष्कर्षों पर आधारित जानकारी का संकलन प्रतीत होती है।

***

पीके / एके / केसी / जेके


(Release ID: 2152345)
Read this release in: English , Marathi