रेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने भावनगर में कंटेनर निर्माण करने वाली एक कंपनी का दौरा किया


केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने कंटेनर निर्माण संपूर्ण प्रक्रिया और तकनीक का निरीक्षण किया और मार्गदर्शन प्रदान किया

इस दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुखभाई मांडविया एवं राज्य मंत्री श्रीमती निमुबेन बांभणिया भी उपस्थित रहीं

Posted On: 03 AUG 2025 8:14PM by PIB Delhi

केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव; केंद्रीय श्रम एवं रोजगार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुखभाई मांडविया; और उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री श्रीमती निमुबेन बांभणिया ने भावनगर जिले में स्थित कंटेनर निर्माण करने वाली कंपनी आवदकृपा प्लास्टोमेक प्राइवेट लिमिटेड का दौरा किया।

केंद्रीय मंत्री ने भावनगर-राजकोट रोड स्थित आवदकृपा प्लास्टोमेक प्राइवेट लिमिटेड में निर्मित कंटेनरों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की और आवश्यक सुझाव एवं मार्गदर्शन प्रदान किया।

भावनगर अब एक कंटेनर हब बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। भावनगर के नवगाम स्थित यह कंटेनर निर्माण कंपनी वर्तमान में ऑर्डर के अनुसार प्रतिदिन लगभग 15 कंटेनर का निर्माण कर रही है। कंपनी के पास अब प्रतिदिन 100 कंटेनर बनाने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा है। रेल मंत्री ने कंटेनर निर्माण की संपूर्ण प्रक्रिया और तकनीक का बारीकी से निरीक्षण किया तथा आश्वासन दिया कि भविष्य में कंटेनरों की बढ़ती वैश्विक मांग को पूरा करने के लिए कंपनी को सरकार से हर आवश्यक सहायता प्राप्त होगी।

इस अवसर पर रेल मंत्री के साथ जिला कलेक्टर डॉ. मनीष कुमार बंसल, जिला विकास अधिकारी श्री हनुल चौधरी, रीजनल कमिश्नर श्री धवल पंड्या, पुलिस अधीक्षक श्री हर्षद पटेल, आवदकृपा प्लास्टोमेक प्राइवेट लिमिटेड के श्री हसमुखभाई पटेल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

*****

पीके/एके/केसी/एसके


(Release ID: 2151992)