स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम पर नवीन जानकारी


पीएमएनडीपी देश के सभी 36 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 751 जिलों में लागू किया गया है

पीएमएनडीपी के अंतर्गत कुल 1,704 डायलिसिस केंद्र कार्यरत हैं

एनएचएम, राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा वार्षिक कार्यक्रम कार्यान्वयन योजनाओं के माध्यम से किए गए अंतर आकलन के आधार पर पीएमएनडीपी के अंतर्गत हेमोडायलिसिस और पेरिटोनियल डायलिसिस सेवाओं के कार्यान्वयन में राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को सहायता प्रदान करता है

Posted On: 01 AUG 2025 2:30PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम (पीएमएनडीपी) देश के सभी 36 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 751 जिलों में चलाया जा रहा है। 30 जून 2025 तक कुल 1,704 केंद्र कार्यरत हैं।

सरकार ने शुरुआत में सभी जिला अस्पतालों में और उसके बाद तालुका स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) तक आवश्यकता के अनुरूप स्तर पर हीमोडायलिसिस केंद्र स्थापित करने की सिफारिश की है। यह कार्य राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा डायलिसिस की मांग और अंतर आकलन के आधार पर किया जाता है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) वार्षिक कार्यक्रम कार्यान्वयन योजनाओं के माध्यम से राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा किए गए अंतर आकलन के आधार पर पीएमएनडीपी कार्यक्रम के तहत हीमोडायलिसिस और पेरिटोनियल डायलिसिस सेवाओं के कार्यान्वयन में राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को सहायता प्रदान करता है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को दूरस्थ और आदिवासी क्षेत्रों सहित अपनी पूरी आबादी के लिए डायलिसिस सेवाएं स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री प्रतापराव जाधव ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

****

पीके/एके/केसी/वीके/एसवी


(Release ID: 2151312)