कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कपास बैठक की घोषणा की और वीडियो संदेश जारी किया


11 जुलाई को कोयंबटूर में कपास पर विशेष बैठक होगी- श्री शिवराज सिंह चौहान

कपास की उत्पादकता और गुणवत्ता बढ़ाने के लिए विशेष चिंतन किया जा रहा है – श्री चौहान

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कपास उत्पादकता बढ़ाने के लिए किसान भाई-बहनों से सुझाव भी आमंत्रित किए

Posted On: 09 JUL 2025 6:11PM by PIB Delhi

 

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने फसलवार बैठकों के आयोजन के क्रम में आज एक वीडियो संदेश जारी करते हुए 11 जुलाई को कोयंबटूर में कपास उत्पादन को लेकर अहम बैठक की घोषणा की और किसान भाई-बहनों से सुझाव आमंत्रित किए हैं। संदेश में केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा किकपास उत्पादक किसान बहनों और भाईयों, हमारे देश में कपास उत्पादकता अभी काफी कम हैं, और बीच में बी.टी. कॉटन टीएसवी वायरस के कारण उत्पादकता लगातार घटी है। कपास का उत्पादन कम होता जा रहा है, जिसके कारण किसान संकट में हैं। हमारा संकल्प है, कपास का उत्पादन बढ़ाना और उत्पादन में आने वाली लागत को घटाना, जलवायु अनुकूल अच्छे बीज, जो वायरस अटैक का मुकाबला कर सकें।

इसके लिए 11 जुलाई 2025 को प्रात: 10 बजे कोयंबटूर में हमने एक बैठक बुलाई है जिसमें कपास उत्पादक किसानों के प्रतिनिधि, किसान संगठनों के प्रतिनिधि, ICAR के जाने-माने सभी वैज्ञानिक, स्वयं डीजी आईसीएआर, कपास उत्पादक राज्यों के कृषि मंत्रीगण राज्य सरकार के अधिकारीगण, कपास उद्योग से जुड़े हुए प्रतिनिधि और कृषि विश्वविद्यालयों के लोग भी रहेंगे।

बहनों और भाईयों हम गंभीर चिंतन कर रहे हैं कि, कपास की उत्पादकता, गुणवत्ता कैसे बढ़ें। इस संबंध में अगर आपके कोई सुझाव हों, तो कृपया करके टोल फ्री नंबर 18001801551 पर अवश्य मुझे भेजें। मैं आपके सुझावों को अत्यंत गंभीरता से लूंगा,और मिलकर कपास के उत्पादन को बढ़ाने के लिए हम रोडमैप बनाएंगे।

********

आरसी/केएसआर/एआर

 


(Release ID: 2143470)