प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम की पिछले 11 वर्षों की परिवर्तनकारी यात्रा पर एक लेख साझा किया

प्रविष्टि तिथि: 18 JUN 2025 5:35PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 11 वर्षों में भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम की परिवर्तनकारी यात्रा को दर्शाने वाला एक लेख आज साझा किया। श्री मोदी ने पारंपरिक सीमाओं से अब जन-केंद्रित नवाचार की व्यापकता को रेखांकित करते हुए कहा कि कैसे भारत की अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी अब दैनिक जीवन में शामिल हो गई है। यह गांवों में किसानों को सशक्त बना रही है,कक्षाओं में छात्रों का ज्ञान समृद्ध कर रही है और विभिन्न विकासपरक क्षेत्रों को आगे बढ़ा रही है।  केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह की सोशल मीडिया एक्स के एक पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया में श्री मोदी ने कहा:

केंद्रीय मंत्री @DrJitendraSingh ने विस्तार से बताया है कि पिछले 11 वर्षों में भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम से कितना व्यापक बदलाव आया है और यह साहसिक, समावेशी और जन-केंद्रित बन गया है। अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी अब गांवों में किसानों से लेकर कक्षाओं में छात्रों तक के दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

 

एमजी/केसी/एकेवी/आरके


(रिलीज़ आईडी: 2137418) आगंतुक पटल : 13
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Odia , English , Urdu , Marathi , Bengali , Assamese , Manipuri , Punjabi , Gujarati , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam