गृह मंत्रालय
BPR&D ने NCRB और साइबरपीस फाउंडेशन के सहयोग से कानून प्रवर्तन के लिए CCTV समाधान पर राष्ट्रीय हैकाथॉन का आयोजन किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व और केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के मार्गदर्शन में, केन्द्र सरकार एक साइबर-सुरक्षित भारत के निर्माण के प्रति कटिबद्ध
हैकाथॉन का लक्ष्य भारतीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों की विशिष्ट जरूरतों के अनुरूप स्वदेशी, सुरक्ष, स्केलेबल और cost-effective सीसीटीवी समाधान विकसित करनाऔर नवप्रवर्तकों, स्टार्ट-अप्स और अनुसंधान संस्थानों को प्रोत्साहित करना है
साइबर- सुरक्षित भारत के निर्माण में अपनी तकनीकी विशेषज्ञता और अनुभव के साथ BPR&D की बड़ी भूमिका
हैकाथॉन का ग्रैंड फिनाले जून के अंतिम सप्ताह में आयोजित होगा, जिसमें शीर्ष तीन प्रविष्टियों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा
हैकाथॉन के आयोजन से प्राप्त विजयी समाधान, देश की पुलिसिंग में पारदर्शिता, जवाबदेही और संचालन दक्षता को बढ़ाने में एक परिवर्तनकारी भूमिका निभायेंगे
Posted On:
22 MAY 2025 7:29PM by PIB Delhi
पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (BPR&D), गृह मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB)और साइबरपीस फाउंडेशन के सहयोग से कानून प्रवर्तन के लिए CCTV समाधान पर राष्ट्रीय हैकाथॉन का आयोजन किया जा रहा है। इस हैकाथॉन का आयोजन भारतीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों की विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुरूप स्वदेशी, सुरक्षित, स्केलेबल और लागत प्रभावी सीसीटीवी समाधान विकसित करने के लिए नवप्रवर्तकों, स्टार्ट-अप्स और अनुसंधान संस्थानों को प्रोत्साहित करने के लिए किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व और केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के मार्गदर्शन में, केन्द्र सरकार एक साइबर-सुरक्षित भारत के निर्माण के प्रति कटिबद्ध है। एक साइबर- सुरक्षित भारत के निर्माण में अपनी तकनीकी विशेषज्ञता और अनुभव के साथ BPR&D बड़ी भूमिका निभा रहा है। BPR&D का लक्ष्य घरेलू तकनीकी समाधानों को बढ़ावा देना है, जो न केवल भारतीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों की परिचालन आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम हों, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।
हैकाथॉन का शुभारंभ 09 मई, 2025 को महानिदेशक, BPR&D, निदेशक, NCRB, अपर महानिदेशक, BPR&D और महानिरीक्षक (आधुनिकीकरण), BPR&D की उपस्थिति में किया गया।
CCTV नवाचार के प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए चार समस्या विवरण जारी किए गए हैं:सुरक्षित और स्वदेशी CCTV हार्डवेयर और प्रणालियों का विकास, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और स्मार्ट वीडियो एनालिटिक्स का एकीकरण, सीसीटीवी नेटवर्क में साइबर सुरक्षा को मजबूत करना, किफायती और कुशल निगरानी समाधान डिजाइन करना।इन चुनौतियों का उद्देश्य निगरानी प्रौद्योगिकी, कुशल निगरानी, सुरक्षित डेटा प्रबंधन और नियामक अनुपालन में प्रगति को बढ़ावा देना है, जिससे, अंततः मजबूत और मानकीकृत सीसीटीवी प्रोटोकॉल को देशभर में लागू करने में सहायता मिलेगी।
हैकाथॉन का ग्रैंड फिनाले जून, 2025 के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा, जिसमें शीर्ष तीन प्रविष्टियों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, असाधारण प्रतिभा और रचनात्मकता दिखाने वाली 5 चुनिंदा प्रविष्टियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएँगे। शीर्ष प्रविष्टि को 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाली प्रविष्टि को 3 लाख रुपये और 1 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। NCRB की सहायता से संचालित हो रहे हैकाथॉन के लिए तकनीकी सहायता साइबरपीस फाउंडेशन द्वारा प्रदान की जा रही है। हैकाथॉन के आयोजन से प्राप्त विजयी समाधान, देश की पुलिसिंग में पारदर्शिता, जवाबदेही और संचालन दक्षता को बढ़ाने में एक परिवर्तनकारी भूमिका निभायेंगे, जिससे भारत अधिक सुरक्षित होगा।
*****
आरके / वीवी / आरआर / पीआर
(Release ID: 2130611)