रक्षा मंत्रालय
रक्षा सचिव ने पूर्वी नौसेना कमान का दौरा किया
प्रविष्टि तिथि:
18 MAY 2025 2:20PM by PIB Delhi
रक्षा सचिव श्री राजेश कुमार सिंह ने 16-17 मई 25 तक दो दिवसीय यात्रा पर विशाखापत्तनम में पूर्वी नौसेना कमान का दौरा किया।
यात्रा के दौरान रक्षा सचिव ने पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर से बातचीत की।
उन्हें कमान की परिचालन क्षमताओं और प्रमुख गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें पूर्वी तट पर चल रही और नियोजित अवसंरचना विकास परियोजनाओं का विस्तृत विवरण भी दिया गया, जिसका उद्देश्य नौसेना की परिचालन और रणनीतिक क्षमताओं को और बढ़ाना है।
(15)SRVW.jpeg)
(18)X2CE.jpeg)
****
एमजी/केसी/एसजी
(रिलीज़ आईडी: 2129485)
आगंतुक पटल : 10