रक्षा मंत्रालय
साझेदारी मोड के अंतर्गत नए सैनिक स्कूलों के लिए पंजीकरण के चौथे दौर के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोला गया
प्रविष्टि तिथि:
15 MAY 2025 6:34PM by PIB Delhi
रक्षा मंत्रालय ने सैनिक स्कूल सोसाइटी के तहत राज्य सरकार/गैर सरकारी सगंठन(एनजीओ)/निजी क्षेत्र के साथ भागीदारी में 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित करने की सरकार की पहल के अंतर्गत पात्र और इच्छुक आवेदक स्कूलों के पंजीकरण के लिए 15 मई, 2025 से 14 जून, 2025 तक एक ऑनलाइन वेब पोर्टल (https://sainikschoolsociety.in) खोला है। इच्छुक स्कूल/ट्रस्ट/एनजीओ आदि पंजीकरण के लिए वेब पोर्टल पर सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
भारत सरकार का 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित करने का लक्ष्य न केवल राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और उन्हें सशस्त्र बलों में शामिल होने सहित बेहतर करियर के अवसर प्रदान करना है, बल्कि राज्य सरकार/एनजीओ/निजी क्षेत्र को राष्ट्र निर्माण की दिशा में केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करने का अवसर प्रदान करना भी है। रक्षा मंत्रालय ने इस दिशा में 86 निजी/एनजीओ/राज्य सरकार के स्कूलों को नए सैनिक स्कूलों के रूप में अनुमति दी है।
ये नए सैनिक स्कूल, संबंधित शिक्षा बोर्डों से संबद्ध होने के अलावा, सैनिक स्कूल सोसाइटी के तत्वावधान में काम करेंगे और सोसाइटी द्वारा निर्धारित भागीदारी मोड में नए सैनिक स्कूलों के लिए नियमों और विनियमों का पालन करेंगे। इसके अलावा, अपने नियमित संबद्ध बोर्ड पाठ्यक्रम के अलावा, वे सैनिक स्कूल स्वरुप पर छात्रों को शैक्षिक तथा पाठ्यक्रम शिक्षा भी प्रदान करेंगे।
***
एमजी/केसी/एजे/एसके
(रिलीज़ आईडी: 2128917)
आगंतुक पटल : 26