प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

हम नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति स्थापित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं: प्रधानमंत्री

Posted On: 14 MAY 2025 10:09PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि सुरक्षा बलों की सफलता दर्शाती है कि नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए हमारा अभियान सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। श्री मोदी ने कहा, "हम नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति स्थापित करने और उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।"

भारत के गृह मंत्री श्री अमित शाह की पोस्ट के जवाब में प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया;

"सुरक्षा बलों की यह सफलता बताती है कि नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने की दिशा में हमारा अभियान सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। नक्सलवाद से प्रभावित क्षेत्रों में शांति की स्थापना के साथ उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।"

*****

एमजी/केसी/पीके


(Release ID: 2128781)