सूचना और प्रसारण मंत्रालय
वेव्स बाजार: वैश्विक रचनात्मक सहयोग में एक अभूतपूर्व शुरुआत
भारत से विश्व तक: वेव्स बाजार ने प्रमुख वैश्विक मनोरंजन क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा दिया, इस दौरान अब तक 800 करोड़ रुपये से अधिक के व्यापार लेनदेन दर्ज किए
Posted On:
03 MAY 2025 8:48PM
|
Location:
PIB Delhi
मुंबई में 1 से 3 मई 2025 तक आयोजित वेव्स बाजार का पहला संस्करण बड़ी सफलता के साथ संपन्न हुआ और इसने रचनात्मक उद्योगों में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार सहयोग के लिए एक अग्रणी मंच के रूप में अपनी पहचान बनाई।
विश्व दृश्य-श्रव्य एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) के तत्वावधान में आयोजित इस सम्मेलन में फिल्म, संगीत, रेडियो, वीएफएक्स और एनिमेशन क्षेत्रों में अब तक 800 करोड़ करोड़ से अधिक के कारोबारी लेन-देन दर्ज किए। हालांकि सौदे की प्रक्रिया अभी भी जारी है, इसलिए उम्मीद है कि कुछ ही दिनों में इसका मूल्यांकन 1000 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा।
मुख्य विशेषताएं
बाजार का मुख्य आकर्षण क्रेता-विक्रेता बाजार है, जिसमें 3,000 से अधिक बी2बी बैठकें हुईं। इससे 500 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ और आने वाले दिनों में अतिरिक्त कारोबार संपन्न होने की उम्मीद है। 80 सीटों वाले स्थल पर आयोजित फिल्मों की स्क्रीनिंग को उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली और चयनित फिल्मों को अच्छी सराहना मिली। इस बाजार ने उभरते हुए रचनाकारों को अपने आईपी को क्रेताओं और सहयोगियों के वैश्विक नेटवर्क के समक्ष प्रस्तुत करने में मदद की, जिससे महत्वपूर्ण रुचि पैदा हुई और नई साझेदारियों को बढ़ावा मिला

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अंतर्राष्ट्रीय सहयोग में एक बड़ी उपलब्धि के रूप में पेट्रिना डी’रोजारियो के नेतृत्व में फिल्म इंडिया स्क्रीन कलेक्टिव और स्क्रीन कैंटरबरी एनजेड ने वेव्स से प्रेरित होकर न्यूजीलैंड में पहला भारतीय फिल्म महोत्सव शुरू करने के लिए एक सहयोगात्मक प्रस्ताव की घोषणा की गई। इसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच पर्यटन, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सह-निर्माण संबंधों को और मजबूत करना है।
भारत-रूस सहयोग की दिशा में बढ़ते कदम के संदर्भ में, दोनों देशों के बीच विभिन्न सांस्कृतिक उत्सवों में सहयोग करने के साथ-साथ हास्य और संगीत कार्यक्रमों का सह-निर्माण करने के लिए संभावित समझौता ज्ञापन पर ओनली मच लाउडर (ओएमएल) के सीईओ तुषार कुमार और गैजप्रोम मीडिया के सीईओ अलेक्जेंडर झारोव ने प्रारंभिक दौर की चर्चा शुरू कर दी है।
प्रमुख समझौते (सौदे) की घोषणाएं
वेव्स बाजार में प्राइम वीडियो और सीजे ईएनएम के बीच बहु-वर्षीय सहयोग की घोषणा मुख्य आकर्षण थी, क्योंकि हाल ही में वैश्विक स्तर पर प्रीमियम कोरियाई सामग्री वितरित करने के लिए रणनीतिक साझेदारी का अनावरण किया गया था। जून 2025 में हेड ओवर हील्स के साथ इसके लॉन्च की उम्मीद है, इस समझौते में 240 से अधिक देशों में स्ट्रीमिंग शामिल है, जिसमें 28 उपशीर्षक भाषाएं और 11 डब संस्करण शामिल हैं। यह पहल वैश्विक स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्मों पर एशिया की बढ़ती रचनात्मक उपस्थिति को उजागर करती है।

बाजार में मूल्यवर्धन करने वाली एक अन्य पहल थी फिल्म देवी चौधुरानी की घोषणा। यह फिल्म भारत में पहली आधिकारिक भारत-ब्रिटिश सह-निर्माण फिल्म है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, एनएफडीसी, एफएफओ और इन्वेस्ट इंडिया के सहयोग से फिल्म का प्री-टीजर वेव्स बाजार में प्रदर्शित किया गया। इस ऐतिहासिक महाकाव्य फिल्म में प्रोसेनजीत चटर्जी और श्रावंती चटर्जी ने अभिनय किया है, जबकि पंडित बिक्रम घोष ने फिल्म का संगीत तैयार किया है।
फिल्म 'वॉयलेटेड' के लॉन्च की घोषणा एक और महत्वपूर्ण घटना थी जिसने वेव्स बाजार के उद्देश्य को साबित किया। एक साहसिक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर, 'वायोलेटेड' डिंपल डुगर की निर्देशन में पहली फिल्म है। अपनी सशक्त महिला-प्रधान कहानी के लिए प्रशंसित इस फिल्म का निर्माण यूके के फ्यूजन फ्लिक्स और जेवीडी फिल्म्स द्वारा सह-निर्मित किया गया है, जो डुगर के व्यावसायिक फिल्म निर्माण से फीचर फिल्म निर्माण की ओर संक्रमण का संकेत देती है।
अपनी प्रभावशाली शुरुआत के साथ, वेव्स बाजार ने न केवल खुद को रचनात्मक सहयोग के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित किया है, बल्कि सीमा पार कहानी कहने और उद्योग परिवर्तन के एक नए युग के लिए मंच भी तैयार किया है।
वास्तविक समय पर आधिकारिक अपडेट के लिए, कृपया हमें फॉलो करें:
एक्स पर:
https://x.com/WAVESummitIndia
https://x.com/MIB_India
https://x.com/PIB_India
https://x.com/PIBmumbai
इंस्टाग्राम पर:
https://www.instagram.com/wavesummitindia
https://www.instagram.com/mib_india
https://www.instagram.com/pibindia
***
एमजी/केसी/आरकेजे
Release ID:
(Release ID: 2126658)
| Visitor Counter:
93