प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

सऊदी अरब की यात्रा की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री का वक्तव्य

Posted On: 22 APR 2025 8:30AM by PIB Delhi

आज, मैं क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री महामहिम प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर सऊदी अरब की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर जा रहा हूं।

भारत सऊदी अरब के साथ अपने पुराने और ऐतिहासिक संबंधों को बहुत महत्व देता है, जिसने हाल के वर्षों में रणनीतिक गहराई और गति हासिल की है। साथ मिलकर, हमने रक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और लोगों के बीच संबंधों के क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभकारी और ठोस साझेदारी विकसित की है। क्षेत्रीय शांति, समृद्धि, सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए हमारी साझा दिलचस्पी और प्रतिबद्धता है।

पिछले एक दशक में यह सऊदी अरब की मेरी तीसरी यात्रा होगी और ऐतिहासिक शहर जेद्दा की पहली यात्रा होगी। मैं रणनीतिक साझेदारी परिषद (स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप काउंसिल) की दूसरी बैठक में भाग लेने और 2023 में मेरे भाई महामहिम प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की भारत की अत्यधिक राजकीय यात्रा की तरह इसे सफल बनाने के लिए उत्सुक हूं।

मैं सऊदी अरब में जीवंत भारतीय समुदाय से मिलने के लिए भी उत्सुक हूं जो हमारे देशों के बीच सेतु के रूप में काम करना जारी रखे हुए है और सांस्कृतिक और मानवीय संबंधों को मजबूत करने में बहुत बड़ा योगदान देता है।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एमपी


(Release ID: 2123346) Visitor Counter : 267