गृह मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

नक्सलमुक्त भारत अभियान: खतरनाक क्षेत्र से लेकर विकास और वृद्धि के रास्‍ते तक


वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक लड़ाई

Posted On: 10 APR 2025 7:49PM by PIB Delhi

"यह सच है कि माओवादी हिंसा ने मध्य और पूर्वी भारत के कई जिलों की प्रगति को रोक दिया था। इसीलिए 2015 में हमारी सरकार ने माओवादी हिंसा को खत्म करने के लिए एक व्यापक 'राष्ट्रीय नीति और कार्य योजना' तैयार की। हिंसा के प्रति शून्य सहिष्णुता के साथ-साथ, हमने इन क्षेत्रों में गरीब लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए बुनियादी ढांचे और सामाजिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने पर भी ध्यान केन्‍द्रित किया है।" प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

परिचय

वामपंथी उग्रवाद (एलडब्‍ल्‍यूई), जिसे अक्सर नक्सलवाद के रूप में जाना जाता है, भारत की सबसे गंभीर आंतरिक सुरक्षा चुनौतियों में से एक है। सामाजिक-आर्थिक असमानताओं में मजबूती से समाया हुआ और माओवादी विचारधारा से प्रेरित, एलडब्‍ल्‍यूई ने ऐतिहासिक रूप से देश के कुछ सुदूरवर्ती, अविकसित और आदिवासी-बहुल क्षेत्रों को प्रभावित किया है। इस आंदोलन का उद्देश्य सशस्त्र विद्रोह और समानांतर शासन संरचनाओं के माध्यम से भारत को कमजोर करना है, विशेष रूप से सुरक्षा बलों, सार्वजनिक बुनियादी ढांचे और लोकतांत्रिक संस्थानों को निशाना बनाना। पश्चिम बंगाल में 1967 के नक्सलबाड़ी आंदोलन से आरंभ, यह मुख्य रूप से "रेड कॉरिडोर" में फैल गया, जिसने छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र, केरल, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ हिस्सों को प्रभावित किया। माओवादी विद्रोही उपेक्षित लोगों, विशेष रूप से आदिवासी समुदायों के अधिकारों के लिए लड़ने का दावा करते हैं, लेकिन उनके तरीकों में सशस्त्र हिंसा, जबरन वसूली, बुनियादी ढांचे को नष्ट करना और बच्चों और नागरिकों की भर्ती शामिल है।

हालाँकि, हाल के वर्षों में, भारत की बहुआयामी वामपंथी उग्रवाद विरोधी रणनीति - सुरक्षा प्रवर्तन, समावेशी विकास और सामुदायिक सहभागिता को मिलाकर - ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। आंदोलन लगातार कमजोर हुआ है, हिंसा में भारी कमी आई है और वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित कई जिलों को राष्ट्रीय मुख्यधारा में फिर से शामिल किया जा रहा है। भारत सरकार 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है, क्योंकि नक्सलवाद को दूरदराज के इलाकों और आदिवासी गांवों के विकास में सबसे बड़ी बाधा के रूप में देखा जाता है, क्योंकि यह शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कनेक्टिविटी, बैंकिंग और डाक सेवाओं को इन गांवों तक पहुँचने से रोकता है।

वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित जिलों की संख्या अप्रैल 2018 में 126 से घटकर 90, जुलाई 2021 में 70 और अप्रैल-2024 में 38 हो गई। कुल नक्सलवाद प्रभावित जिलों में से, सबसे अधिक प्रभावित जिलों की संख्या 12 से घटकर 6 हो गई है, जिसमें छत्तीसगढ़ के चार जिले (बीजापुर, कांकेर, नारायणपुर और सुकमा), झारखंड का एक (पश्चिमी सिंहभूम) और महाराष्ट्र का एक (गढ़चिरौली) शामिल है। इसी तरह, कुल 38 प्रभावित जिलों में से, चिंता के जिलों की संख्या9 से घटकर 6 हो गई है, जहां गंभीर रूप से प्रभावित जिलों से परे अतिरिक्त संसाधनों को प्रबलता से प्रदान करने की आवश्यकता है। ये 6 जिले हैं: आंध्र प्रदेश (अल्लूरी सीताराम राजू), मध्य प्रदेश (बालाघाट), ओडिशा (कालाहांडी, कंधमाल और मलकानगिरी), और तेलंगाना (भद्राद्री-कोथागुडम)। नक्सलवाद के खिलाफ लगातार कार्रवाई के कारण, अन्य वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों की संख्या भी 17 से घटकर 6 रह गई है। इनमें छत्तीसगढ़ (दंतेवाड़ा, गरियाबंद और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी), झारखंड (लातेहार), ओडिशा (नुआपाड़ा) और तेलंगाना (मुलुगु) के जिले शामिल हैं। पिछले 10 वर्षों में, 8,000 से अधिक नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ दिया है, और परिणामस्वरूप, नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या 20 से भी कम हो गई है।

भारत सरकार द्वारा सार्वजनिक बुनियादी ढांचे में कमी को पूरा करने के लिए एक विशेष योजना, विशेष केन्‍द्रीय सहायता (एससीए) के तहत सबसे अधिक प्रभावित जिलों और चिंता वाले जिलों को क्रमशः 30 करोड़ रुपये और 10 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। इसके अलावा, जरूरत के हिसाब से इन जिलों के लिए विशेष परियोजनाएं भी प्रदान की जाती हैं।

वामपंथी उग्रवाद की हिंसा की घटनाएं जो 2010 में अपने उच्चतम स्तर 1936 पर पहुंच गई थीं, 2024 में घटकर 374 रह गई हैं, यानी 81 प्रतिशत की कमी। इस अवधि के दौरान कुल मौतों (नागरिकों + सुरक्षा बलों) की संख्या भी 85 प्रतिशत घटकर 2010 में 1005 से 2024 में 150 रह गई है।

पिछले तीन वर्षों में वामपंथी उग्रवाद द्वारा की गई हिंसा (दर्ज मौतों की संख्या) का राज्यवार ब्यौरा इस प्रकार है:

राज्‍य

2022

2023

2024

आंध्र प्रदेश

3

3

1

बिहार

11

4

2

छत्‍तीसगढ़

246

305

267

झारखंड

96

129

69

केरल

0

4

0

मध्‍य प्रदेश

16

7

11

महाराष्‍ट्र

16

19

10

ओडिशा

16

12

6

तेलंगाना

9

3

8

पश्चिम बंगाल

0

0

0

कुल

413

485

374

सरकारी रणनीति: राष्ट्रीय नीति और कार्य योजना (2015) और अन्य प्रमुख पहल

भारत सरकार ने वामपंथी उग्रवाद के प्रति शून्य सहनशीलता का दृष्टिकोण अपनाया है और सरकारी योजनाओं के 100 प्रतिशत कार्यान्‍वयन के साथ वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्रों का पूर्ण विकास करना चाहती है। वामपंथी उग्रवाद से लड़ने के लिए सरकार ने दो नियम बनाए हैं। पहला, नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों में कानून का राज स्थापित करना और गैरकानूनी हिंसक गतिविधियों को पूरी तरह से रोकना। दूसरा, उन क्षेत्रों में नुकसान की जल्द भरपाई करना जो लंबे समय तक चले नक्‍सली आंदोलन के कारण विकास से वंचित रहे।

वामपंथी उग्रवाद की समस्या से समग्र रूप से निपटने के लिए 2015 में एक राष्ट्रीय नीति और कार्य योजना को मंजूरी दी गई थी। इसमें सुरक्षा संबंधी उपायों, विकास हस्तक्षेपों, स्थानीय समुदायों के अधिकारों और हकों को सुनिश्चित करने आदि से संबंधित एक बहुआयामी रणनीति की परिकल्पना की गई है।

केन्‍द्र सरकार स्थिति पर बारीकी से नज़र रखती है और कई तरीकों से उनके प्रयासों को पूरक और समन्वित करती है। इनमें केन्‍द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) प्रदान करना; इंडिया रिजर्व (IR) बटालियनों की मंजूरी, काउंटर इंसर्जेंसी और आतंकवाद विरोधी (सीआईएटी) स्कूलों की स्थापना; राज्य पुलिस और उनके खुफिया तंत्र का आधुनिकीकरण और उन्नयन; सुरक्षा-संबंधी व्यय (एसआरई) योजना के तहत सुरक्षा संबंधी व्यय की प्रतिपूर्ति; वामपंथी उग्रवाद विरोधी अभियानों के लिए हेलीकॉप्टर प्रदान करना, रक्षा मंत्रालय, केन्‍द्रीय पुलिस संगठनों और पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो के माध्यम से राज्य पुलिस के प्रशिक्षण में सहायता; खुफिया जानकारी साझा करना; अंतर-राज्य समन्वय की सुविधा; सामुदायिक पुलिसिंग और नागरिक कार्रवाई कार्यक्रमों आदि में सहायता। विकास के पक्ष में, प्रमुख योजनाओं के अलावा, भारत सरकार ने वामपंथी उग्रवाद प्रभावित राज्यों में कई विशिष्ट पहल की हैं, जिसमें सड़क नेटवर्क के विस्तार, दूरसंचार संपर्क में सुधार, कौशल और वित्तीय समावेशन पर विशेष जोर दिया गया है।

  • सुरक्षा संबंधी व्यय (एसआरई) योजना: इस योजना को पुलिस बलों के आधुनिकीकरण की अम्ब्रेला योजना की उप-योजना के रूप में कार्यान्वित किया जा रहा है। एसआरई योजना के तहत, केन्‍द्र सरकार वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित जिलों और निगरानी के लिए निर्धारित जिलों के लिए सुरक्षा संबंधी व्यय की प्रतिपूर्ति करती है। प्रतिपूर्ति में सुरक्षा बलों के प्रशिक्षण और परिचालन संबंधी आवश्यकताओं, वामपंथी उग्रवाद हिंसा में मारे गए/घायल हुए नागरिकों/सुरक्षा बलों के परिवारों को अनुग्रह राशि का भुगतान, आत्मसमर्पण करने वाले वामपंथी उग्रवादियों के पुनर्वास, सामुदायिक पुलिसिंग, ग्राम रक्षा समितियां और प्रचार सामग्री से संबंधित व्यय शामिल हैं। एसआरई योजना का उद्देश्य वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित राज्यों की क्षमता को मजबूत करना है ताकि वे वामपंथी उग्रवाद की समस्या से प्रभावी ढंग से लड़ सकें। 2014-15 से 2024-25 के दौरान इस योजना के तहत 3260.37 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
  • वामपंथी उग्रवाद से सबसे अधिक प्रभावित जिलों के लिए विशेष केन्‍द्रीय सहायता (एससीए): इस योजना को 2017 में मंजूरी दी गई थी और इसे छत्र योजना ‘पुलिस बलों के आधुनिकीकरण’ की उप-योजना के रूप में लागू किया जा रहा है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य वामपंथी उग्रवाद से सबसे अधिक प्रभावित जिलों में सार्वजनिक बुनियादी ढांचे और सेवाओं में महत्वपूर्ण अंतराल को भरना है, जो आकस्मिक प्रकृति के हैं। 2017 में योजना की शुरुआत के बाद से अब तक 3,563 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं।
  • विशेष अवसंरचना योजना (एसआईएस): इस योजना को पुलिस बलों के आधुनिकीकरण की अम्ब्रेला योजना की उप-योजना के रूप में कार्यान्वित किया जा रहा है। विशेष अवसंरचना योजना के तहत राज्य खुफिया शाखाओं (एसआईबी), विशेष बलों, जिला पुलिस और फोर्टिफाइड पुलिस स्टेशनों (एफपीएस) को मजबूत करने के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जाती है। एसआईएस के तहत 1741 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इस योजना के तहत 221 फोर्टिफाइड पुलिस स्टेशनों का निर्माण किया गया है।
  • फोर्टिफाइड पुलिस स्टेशनों की योजना: इस योजना के तहत 10 वामपंथी उग्रवाद प्रभावित राज्यों में 400 फोर्टिफाइड पुलिस स्टेशन बनाए गए हैं। पिछले 10 वर्षों में वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में कुल 612 फोर्टिफाइड पुलिस स्टेशन बनाए गए हैं। यह 2014 के विपरीत है, जब केवल 66 फोर्टिफाइड पुलिस स्टेशन थे।
  • वामपंथी उग्रवाद प्रबंधन योजना के लिए केंद्रीय एजेंसियों को सहायता: इस योजना को पुलिस बलों के आधुनिकीकरण की अम्ब्रेला योजना की उप-योजना के रूप में कार्यान्वित किया जा रहा है। इस योजना के तहत, बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और हेलीकॉप्टरों के लिए किराये के शुल्क के लिए केन्‍द्रीय एजेंसियों (सीएपीएफ/आईएएफहायता प्रदान की जाती है। 2014-15 से 2024-25 की अवधि के दौरान केन्‍द्रीय एजेंसियों को 1120.32 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
  • सिविक एक्शन प्रोग्राम (सीएपी): इस योजना को 'पुलिस बलों के आधुनिकीकरण' की एक उप-योजना के रूप में लागू किया जा रहा है, ताकि व्यक्तिगत बातचीत के माध्यम से सुरक्षा बलों और स्थानीय लोगों के बीच की खाई को पाटा जा सके और स्थानीय लोगों के सामने सुरक्षा बलों का मानवीय चेहरा लाया जा सके। यह योजना अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में बहुत सफल रही है। इस योजना के तहत, वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में तैनात सीएपीएफ को स्थानीय लोगों के कल्याण के लिए विभिन्न नागरिक गतिविधियों के संचालन के लिए धनराशि जारी की जाती है। 2014-15 से सीएपीएफ को 196.23 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
  • मीडिया योजना: माओवादी वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में भोले-भाले आदिवासियों/स्थानीय लोगों को तथाकथित गरीब-हितैषी क्रांति के माध्यम से तुच्छ प्रलोभनों या अपनी बलपूर्वक रणनीति के माध्यम से गुमराह और लुभा रहे हैं। उनका झूठा प्रचार सुरक्षा बलों और लोकतांत्रिक व्यवस्था के विरुद्ध लक्षित है। इसलिए, सरकार वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में इस योजना को लागू कर रही है। इस योजना के तहत आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम, रेडियो जिंगल्स, वृत्तचित्र, पर्चे आदि जैसी गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। 2017-18 से इस योजना के तहत 52.52 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
  • वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के लिए सड़क आवश्यकता योजना-I (आरआरपी-I) और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के लिए सड़क संपर्क परियोजना (आरसीपीएलडब्ल्यूई): आरआरपी-I योजना आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में सड़क संपर्क में सुधार के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा लागू की जा रही है। आरसीपीएलडब्ल्यूई योजना वर्ष 2016 में 44 सबसे अधिक प्रभावित वामपंथी उग्रवाद जिलों और 9 राज्यों अर्थात आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के कुछ आसपास के जिलों में सड़क संपर्क में सुधार के लिए शुरू की गई थी। इस योजना के दोहरे उद्देश्य हैं, सुरक्षा बलों द्वारा वामपंथी उग्रवाद विरोधी अभियानों को सुचारू और निर्बाध रूप से चलाना और साथ ही क्षेत्र का सामाजिक-आर्थिक विकास सुनिश्चित करना। इन दोनों योजनाओं के तहत 17,589 किलोमीटर सड़कें मंजूर की गई हैं। इनमें से 14,618 किलोमीटर का निर्माण हो चुका है।  
  • दूरसंचार संपर्क: 3 दूरसंचार परियोजनाएँ, अर्थात् मोबाइल संपर्क परियोजना चरण-I और चरण-II, आकांक्षी जिलों के अछूते गाँवों में 4जी मोबाइल सेवाओं का प्रावधान और 4जी मोबाइल सेवाओं की संतृप्ति, दूरसंचार संपर्क में सुधार के लिए वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में कार्यान्वित की जा रही हैं। कुल 10,505 मोबाइल टावरों की योजना बनाई गई है, जिनमें से 7,768 टावर चालू हो चुके हैं। 1 दिसम्‍बर, 2025 तक पूरा नक्सल प्रभावित क्षेत्र मोबाइल संपर्क से लैस हो जाएगा।
  • आकांक्षी जिला: गृह मंत्रालय को 35 वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों में आकांक्षी जिला कार्यक्रम की निगरानी का कार्य सौंपा गया है।
  • वित्तीय समावेशन: इन क्षेत्रों में स्थानीय लोगों के वित्तीय समावेशन के लिए, अप्रैल 2015 से 30 सर्वाधिक वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों में 1,007 बैंक शाखाएं और 937 एटीएम तथा वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों में 5,731 नए डाकघर खोले गए हैं। सर्वाधिक वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों में 37,850 बैंकिंग संस्‍थाएं (बीसी) चालू की गई हैं।
  • कौशल विकास और शिक्षा: कौशल विकास के लिए वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों में 48 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) और 61 कौशल विकास केन्‍द्र (एसडीसी) संचालित किए गए हैं। वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों के आदिवासी ब्लॉकों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए 178 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) चल रहे हैं। कौशल विकास योजना सभी 48 जिलों तक पहुंच गई है और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का एक मजबूत वर्टिकल बनाया गया है। 1,143 आदिवासी युवाओं को सुरक्षा बलों में भर्ती किया गया है।

2019 से सुरक्षा संबंधी खालीपन को भरने के लिए 280 नए शिविर स्थापित किए गए हैं, 15 नए संयुक्त कार्य बल बनाए गए हैं, तथा विभिन्न राज्यों में राज्य पुलिस की सहायता के लिए 6 सीआरपीएफ बटालियनों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही, नक्सलियों के वित्तपोषण को रोकने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सक्रिय करके एक आक्रामक रणनीति अपनाई गई है, जिसके परिणामस्वरूप उनके लिए वित्तीय संसाधनों की कमी हो गई है। कई लंबी अवधि के ऑपरेशन चलाए गए, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि नक्सलियों को घेर लिया जाए, ताकि उन्हें भागने का कोई मौका न मिले।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 2 अक्टूबर, 2024 को झारखंड से ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ की शुरुआत की। यह अभियान 15,000 से अधिक गांवों में ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्ण संतृप्ति प्राप्त करने के लिए व्यक्तिगत सुविधाएं प्रदान करने में एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि होगी, जिससे वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में लगभग 1.5 करोड़ लोगों को लाभ होगा। सरकार वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में 3-सी यानी सड़क संपर्क, मोबाइल संपर्क और वित्तीय संपर्क को मजबूत कर रही है।

सफलता की कहानियाँ

नक्सलवाद के खिलाफ़ जीरो-टॉलरेंस नीति के तहत, मार्च 2025 तक 90 नक्सली मारे गए, 104 गिरफ्तार हुए और 164 ने आत्मसमर्पण किया। 2024 में, 290 नक्सलियों को बेअसर किया गया, 1,090 को गिरफ्तार किया गया और 881 ने आत्मसमर्पण किया।

हाल ही में 30 मार्च 2025 को बीजापुर (छत्तीसगढ़) में 50 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। 29 मार्च 2025 को हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा (छत्तीसगढ़) में एक ऑपरेशन में 16 नक्सलियों को निष्‍प्रभावी किया और भारी मात्रा में स्वचालित हथियारों का जखीरा बरामद किया। 20 मार्च 2025 को छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में दो अलग-अलग ऑपरेशनों में हमारे सुरक्षा बलों ने 22 नक्सलियों को मार गिराया, जिससे 'नक्सलमुक्त भारत अभियान' में एक और बड़ी सफलता मिली।

माननीय गृह मंत्री द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, 30 वर्षों में पहली बार, 2022 में वामपंथी उग्रवाद के कारण हताहतों की संख्या 100 से कम थी, जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। 2014 से 2024 तक नक्सली घटनाओं में काफी कमी आई है। 15 शीर्ष नक्सल नेताओं को निष्‍प्रभावी कर दिया गया है, और पंक्ति में अंतिम व्यक्ति तक पहुँचने के लिए सरकारी कल्याणकारी योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू किया गया है। बुद्ध पहाड़ और चकरबंधा जैसे क्षेत्र नक्सलवाद की पकड़ से पूरी तरह मुक्त हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में वामपंथी उग्रवाद के 85 प्रतिशत कैडर समाप्त हो चुके हैं। जनवरी 2024 से अब तक छत्तीसगढ़ में कुल 237 नक्सली मारे गए हैं, 812 गिरफ्तार हुए हैं और 723 ने आत्मसमर्पण किया है। पूर्वोत्तर, कश्मीर और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के 13,000 से अधिक लोग हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हो चुके हैं।

2014 में 330 थाने ऐसे थे जहां नक्सली घटनाएं हुईं, लेकिन अब ये संख्या घटकर 104 रह गई है। पहले नक्सल प्रभावित क्षेत्र 18,000 वर्ग किलोमीटर से ज्यादा फैला हुआ था, जो अब सिर्फ  में फैला है। 2004 से 2014 के बीच नक्सल हिंसा की कुल 16,463 घटनाएं हुईं। हालांकि 2014 से 2024 के दौरान हिंसक घटनाओं की संख्या में 53 फीसदी की कमी आई है, जो घटकर 7,744 रह गई है। इसी तरह सुरक्षा बलों के हताहतों की संख्या में भी 73 फीसदी की कमी आई है, जो 1,851 से घटकर 509 रह गई है। 2014 तक कुल 66 फोर्टिफाइड थाने थे, लेकिन पिछले 10 वर्षों में इनकी संख्या बढ़कर 612 हो गई है। पिछले 5 वर्षों में कुल 302 नए सुरक्षा कैंप और 68 नाइट लैंडिंग हेलीपैड स्थापित किए गए हैं।

नक्सलियों की आर्थिक वृद्धि को रोकने और वित्‍तीय स्थिरता को नष्‍ट करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और प्रवर्तन निदेशालय का इस्तेमाल किया गया, जिससे नक्सलियों से करोड़ों रुपए जब्त किए गए। धन शोधन निवारण कानून (पीएमएलए) के तहत मामले दर्ज किए गए और नक्सलियों को धन मुहैया कराने वालों को जेल भेजा गया। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास के लिए इन क्षेत्रों के लिए बजट आवंटन में 300 प्रतिशत वृद्धि की गई।

दिसम्‍बर 2023 में, एक वर्ष के भीतर, 380 नक्सली मारे गए, 1,194 गिरफ्तार किए गए और 1,045 ने आत्मसमर्पण किया।

निष्‍कर्ष

वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ भारत की बहुआयामी रणनीति ने उग्रवाद को क्षेत्रीय और परिचालन दोनों ही दृष्टि से काफी कमजोर कर दिया है। सुरक्षा, विकास और अधिकार-आधारित सशक्तिकरण पर सरकार के विशेष रूप से ध्‍यान देने के कारण पहले नक्‍सलवाद से प्रभावित क्षेत्रों में परिदृश्य बदल गया है। निरंतर राजनीतिक इच्छाशक्ति, प्रशासनिक प्रतिबद्धता और लोगों की भागीदारी के साथ, वामपंथी उग्रवाद मुक्त भारत का सपना पहले से कहीं अधिक करीब है।

संदर्भ

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2062905

https://www.mha.gov.in/en/divisionofmha/left-wing-extremism-division

https://www.mha.gov.in/sites/default/files/2025-01/QuestionFaqEng_16012025.pdf

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2042128

https://sansad.in/getFile/loksabhaquestions/annex/183/AU3524_Vx5iCE.pdf?source=pqals

https://sansad.in/getFile/loksabhaquestions/annex/182/AU2378_awyJFP.pdf?source=pqals

https://www.narendramodi.in/our-prime-role-is-to-ensure-good-governance-harness-aspirations-of-those-who-have-reposed-faith-in-us-pm-540680

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2112250

https://sansad.in/getFile/annex/267/AU2951_bVSJLP.pdf?source=pqars

https://sansad.in/getFile/loksabhaquestions/annex/184/AU3989_Tr9MsC.pdf?source=pqals

https://x.com/amitshah/status/1909881269950853260?s=48&t=TYQpZk9GYbxE_Un686FYnA
https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2117140

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2113303

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2113902

https://pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=2042680

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2101652

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2116756

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2116853

https://www.youtube.com/watch?v=ILUCYOQpDTc

https://pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=2115170

See in PDF

***

एमजी/केसी/केपी


(Release ID: 2120815) Visitor Counter : 382


Read this release in: English , Urdu , Gujarati