सूचना और प्रसारण मंत्रालय

विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) कॉमिक्स क्रिएटर चैम्पियनशिप और वेव्स अवार्ड्स ऑफ एक्सीलेंस के फाइनलिस्ट की घोषणा की गई

Posted On: 01 APR 2025 7:37PM by PIB Delhi

भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी) ने इंडियन कॉमिक्स एसोसिएशन (आईसीए) और एएसआईएफए इंडिया के सहयोग से वेव्स क्रिएट इन इंडिया चैलेंज-द वेव्स कॉमिक्स क्रिएटर चैंपियनशिप और द वेव्स अवार्ड्स ऑफ एक्सीलेंस के तहत दो प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं के लिए फाइनलिस्ट की घोषणा की है।

प्रतियोगिताओं ने भारत और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी को आकर्षित किया है, जो सामग्री निर्माण, बौद्धिक संपदा और तकनीकी नवाचार के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में देश की क्षमता को उजागर करता है।

1 से 4 मई तक 2025 तक मुंबई में आयोजित होने वाले विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स 2025) में विजेताओं की घोषणा की जाएगी।

पीआईबी भोपाल के अतिरिक्त महानिदेशक श्री प्रशांत पथराबे ने कहा कि वेव्स एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जो पेशेवर उद्यमियों, निवेशकों, उत्पादकों और नवोन्मेषकों को मनोरंजन क्षेत्र में जुड़ने, सहयोग करने, नवाचार करने और योगदान करने के लिए एक वैश्विक मंच प्रदान करता है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/w-1BSBH.jpghttps://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/w-2D8UD.jpg

फोटो कैप्शन : वेव्स कॉमिक्स क्रिएटर चैम्पियनशिप और वेव्स अवार्ड्स ऑफ एक्सीलेंस के फाइनलिस्टों की घोषणा को लेकर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए पीआईबी भोपाल के अतिरिक्त महानिदेशक श्री प्रशांत पथराबे

 

वेव्स कॉमिक्स क्रिएटर चैम्पियनशिप:

भारतीय कॉमिक्स असोसिएशन (आईसीए) के अध्यक्ष अजितेश शर्मा ने बताया कि आईसीए ने अंतिम दौर के लिए 10 टीमों का चयन किया है। अंतिम दौर के लिए उम्मीदवारों का चयन उनकी रचनात्मक कहानी, कलात्मक कौशल और समग्र प्रभाव के आधार पर किया गया है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/w-3HAWR.jpg

फोटो कैप्शन : वेव्स कॉमिक्स क्रिएटर चैम्पियनशिप और वेव्स अवार्ड्स ऑफ एक्सीलेंस के फाइनलिस्टों की घोषणा को लेकर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए भारतीय कॉमिक्स असोसिएशन के अध्यक्ष श्री अजितेश शर्मा

 

कॉमिक्स क्रिएटर चैम्पियनशिप के फाइनलिस्ट इस प्रकार हैं:

फाइनलिस्ट - प्रोफेशनल श्रेणी:

1. मोहित शर्मा (मेरठ) - आयुष कुमार (दिल्ली)

2. अपर्णा चौरसिया (छतरपुर)

3. बिजॉय रवीन्द्रन (दिल्ली) - तदम ग्यादु (दिल्ली)

4. पुनीत शुक्ला (गोरखपुर) - पीयूष कुमार (रांची)

5. तेजस जनार्दन कांबले (मुंबई)

फाइनलिस्ट - शौकिया श्रेणी:

1. सुवोजीत पाल (हावड़ा) - विवेक प्रधान (रायपुर)

2. विन्ध्यर्ष मिश्र (बरेली)

3. रोहित शुक्ला (चेन्नई) - शिवांगी शैली (इंदौर)

4. रितेश पात्रा (कोलकाता)

5.रणदीप सिंह (केंद्रपाड़ा)

कॉमिक्स क्रिएटर चैम्पियनशिप के लिए निर्णायक मंडल

प्रसिद्ध हास्य कलाकार और चित्रकार दिलीप कदम, प्रसिद्ध कॉमिक निर्माता और प्राण कुमार शर्मा के पुत्र निखिल प्राण, वेब मंगा द बीस्ट लीजन के निर्माता जाजिल होमवीर, राज कॉमिक्स के संस्थापक  संजय गुप्ता और अमर चित्र कथा की अध्यक्ष और सीईओ प्रीति व्यास प्रतियोगिता प्रविष्टियों का मूल्यांकन करने के लिए पांच सदस्यीय निर्णायक मंडल में शामिल रहे। जूरी पैनल अब सेमी-फाइनलिस्ट की प्रविष्टियों का मूल्यांकन करके विजेताओं का चयन करेगा। 10 चयनित फाइनलिस्ट 1-4 मई 2025 तक मुंबई वेव्स इवेंट में प्रतिस्पर्धा करेंगे। अंतिम प्रतियोगिता मुंबई में वेव्स 2025 में होगी, जहां भारतीय कॉमिक्स की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर मान्यता दी जाएगी।

एएसआईएफए ने वेव्स अवार्ड्स ऑफ एक्सीलेंस की घोषणा की

क्रिएट इन इंडिया चैलेंज के तहत एएसआईएफए (असोसिएशन इंटरनेशनेल डु फिल्म डी'एनीमेशन) इंडिया द्वारा आयोजित वेव्स अवार्ड्स ऑफ एक्सीलेंस को 28 भारतीय राज्यों और 13 देशों से 1,331 प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/w-4THPB.jpg

वेव्स कॉमिक्स क्रिएटर चैम्पियनशिप और वेव्स अवार्ड्स ऑफ एक्सीलेंस के फाइनलिस्ट की घोषणा को लेकर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए एएसआईएफए इंडिया के अध्यक्ष श्री संजय खिमेसरा।

वेव्स उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए निर्णायक मंडल

वेव्स उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया का नेतृत्व एक प्रतिष्ठित पांच सदस्यीय अंतरराष्ट्रीय जूरी द्वारा किया गया। इसमें डॉ. अनास्तासिया दिमित्रा (ग्रीस) वीपी, एएसआईएफए इंटरनेशनल और एनीमेशन एजुकेटरब्रायना यारहाउज़ (यूएसए) निदेशक, अवार्ड्स ऑफ एक्सीलेंस और प्रोफेसर; प्रमिता मुखर्जी (यूएसए) सीनियर क्रिएचर एफएक्स डेवलपर, ड्रीमवर्क्स; धीमंत व्यास (भारत) आईडीसी स्कूल ऑफ डिजाइन में प्रैक्टिस के प्रोफेसर; बी.एन. विचर (भारत) कला निर्देशक, टेक्नीकलर गेम्स हैं। इन्होंने चयन में वैश्विक मानकों को सुनिश्चित किया है।

विजेता प्रविष्टियों को मार्गदर्शन, वैश्विक प्रदर्शन और उद्योग जगत के नेताओं के साथ नेटवर्किंग के अवसर प्राप्त होंगे।

अंतिम नामांकन-पेशेवर

 

1

पैट्रिक

स्मिथ

 एएसआईएफए 24102

ऑनवॉर्ड ये कस्टयूमड सोल (आगे बढ़ने और अपनी यात्रा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करना_

यूएसए

2

फेबियन

ड्रिहोर्स्ट

एएसआईएफए 24142

लिटिल फैन

जर्मनी

3

यिंगयान चेन

लिंक्सिआओ झोउ, ज़ेहाओ चेन

एएसआईएफए 24205

ऑनलाइन इंटरव्यू

चीन

4

लॉन्ग किन

चीन

एएसआईएफए 24207

इन विटविन

चीन

5

सुरेश

एरीयात

एएसआईएफए 24298

दी सीड

मुंबई, भारत

6

अदिति

कृष्णदास

एएसआईएफए 24299

दी लीजेंड ऑफ अराना

मुंबई, भारत

7

सुरेश

एरीयात

एएसआईएफए 24302

पुणे डिजाइन फेस्टिवल वर्सेस आईडेंट फिल्म

मुंबई, भारत

8

स्वाति

अग्रवाल

एएसआईएफए 24654

चलीसा

मुंबई, भारत

9

स्वाति

पुष्पलोचनन

एएसआईएफए 24678

अनपू

कोल्लम, केरल

10

बिमल

पोद्दार

एएसआईएफए 24693

आईपीएल ओपनिंग ग्राफिक्स

मुंबई, भारत

11

बिमल

पोद्दार

एएसआईएफए 24694

होम सीजन ओपनिंग ग्राफिक्स/लीजेंड

मुंबई, भारत

12

बिमल

पोद्दार

एएसआईएफए 24696

राधा

मुंबई, भारत

13

बिमल

पोद्दार

एएसआईएफए 24697

13वां पोर्टल

मुंबई, भारत

14

बिमल

पोद्दार

एएसआईएफए 24698

मोर काका

मुंबई, भारत

15

प्रतीक

सेठी

एएसआईएफए 24726

इनफोरमा मार्केट्स इन मिलान

मुंबई, भारत

16

उज्ज्वल

नायर

एएसआईएफए 24740

लकी डॉग

चेन्नई, भारत

17

गैरी

श्वार्ट्ज

एएसआईएफए 2492

फ्लिंटमेशन ll

यूएसए

18

डेविड

एर्लिच

एएसआईएफए 2494

ए न्यू वर्ल्ड

यूएसए

19

सुरेश

एरीयात

एएसआईएफए 251377

देसी ऊन

मुंबई, भारत

20

अमित

सोनवणे

एएसआईएफए 251402

वॉट्स योर स्टोरी

मुंबई, भारत

शीर्ष 26 नामांकित कार्यों में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, गुजरात, नई दिल्ली राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों सहित पूरे भारत के छात्रों की शो-रील्स(शाॅर्ट विडियो)/शॉर्ट्स शामिल हैं।

प्रथम नाम अंतिम नाम ट्रैकिंग नंबर परियोजना का शीर्षक स्थान

अंतिम नामांकन- छात्र

क्रम संख्या

प्रथम नाम

अंतिम नाम

ट्रैकिंग नंबर

परियोजना का शीर्षक

स्थान

1

वरूण

चौधरी

एएसआईएफए 24942

वरुण चौधरी । मॉडलिंग रील

मुंबई

2

हुसैन

बोहरा

एएसआईएफए 24744

आईआरएएन 600 बीसी

उदयपुर

3

शविकान्त

चौहान

एएसआईएफए 24474

टेक्स्चरिंग शो रील

सूरत

4

करण

मेघलान

एएसआईएफए 24930

करण मलघन मॉडलिंग  टेक्स्चरिंग वेव्स

पुणे

5

रजत

आइंघ

एएसआईएफए 241036

सीजी लाइटिंग शोरील रजत सिंह

चंडीगढ़

6

अजीत तानाजी

किनारे

एएसआईएफए 24881

सीजी लाइटिंग

मुंबई

7

अंकन

सामंत

एएसआईएफए 24850

रिगिंग शोरील बाई अनकन सामंता

हुगली, पश्चिम बंगाल

8

सुमेधा

पॉल

एएसआईएफए 24814

रिगिंग शोरील

कोलकाता

9

अर्जुन

कुमार

एएसआईएफए 24157

एनिमेशन शोरील

चंडीगढ़

10

अर्पित

ठाकुर

एएसआईएफए 24948

एनिमेशन शोरील बाई अर्पित ठाकुर

चंडीगढ़

11

कुमकुम

गुप्ता

एएसआईएफए 24966

डिजिटल पेंटिंग कुमकुम गुप्ता

मुंबई

12

ईश्वरी

तारकर

एएसआईएफए 24969

डिजिटल पेंटिंग ईश्वर तिवारी

मुंबई

13

तरूण

कोई नहीं

एएसआईएफए 24800

डिजिटल मैटी पेंटिंग

बेंगलुरु

14

एरीना

अंधेरी

एएसआईएफए 241073

मैटी पेंट समीर परब

मुंबई

15

एलांगोएम

एलांगो

एएसआईएफए 241306

डिजिटल मैटी पेंटिंग

बेंगलुरु

16

प्रज्वल

नैनोट

एएसआईएफए 241005

मोशन ग्राफिक्स

सौसर छिंदवाड़ा,मप्र

17

एसके

नूर इस्लाम

एएसआईएफए 241121

मोशन ग्राफिक्स शोरील

मालदा, पश्चिम बंगाल

18

सौरव

बिश्वकर्मा

एएसआईएफए 241202

कम्पोजिशन शोरील

कांचरापारा, पश्चिम बंगाल

19

वरूण

सपकाल

एएसआईएफए 24565

शोरील वरुण सपकल वीएफएक्स

मुंबई

20

विजय

बांगड़

एएसआईएफए 24922

कोथरुड विजय बांगर

कोथरुड, पुणे

21

शेख

साहिल

एएसआईएफए 241176

एवेंजर्स : इनफिनिटी वॉर मूवी शॉट्स शोरील

मानखुर्द, मुंबई

22

अदिति

दीक्षित

एएसआईएफए 251357

शोरील

दिल्ली

23

रुत्विक

ढोले

एएसआईएफए 24736

आर्विक 2डी एनिमेटेड एक्सप्लेनर विडियो एड

निर्दिष्ट नहीं

24

डेबोपोम

चक्रवर्ती

एएसआईएफए 24661

रसमलाई

गुड़गांव, हरियाणा

25

कार्तिक

महाजन

एएसआईएफए 24731

फूल देयी

देहरादून, उत्तराखंड

26

हर्षिता

नेहलानी

एएसआईएफए 251352

अधूरी पहचान

जीएलएस, अहमदाबाद

 

वेव्स के बारे में

मीडिया और मनोरंजन (एम एंड ई) क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन, प्रथम विश्व दृश्य-श्रव्य और मनोरंजन सम्मेलन (वेव्स) का आयोजन भारत सरकार द्वारा 1 से 4 मई, 2025 तक मुंबई, महाराष्ट्र में किया जाएगा।

चाहे आप उद्योग पेशेवर, निवेशक, निर्माता या नवप्रवर्तक हों, शिखर सम्मेलन एम एंड ई परिदृश्य में जुड़ने, सहयोग करने, नवप्रवर्तन करने और योगदान करने के लिए विश्‍व स्‍तर पर अंतिम मंच प्रदान करता है।

वेव्स भारत की रचनात्मक शक्ति को बढ़ाने के लिए तैयार है, जो सामग्री (कंटेंट) निर्माण, बौद्धिक संपदा और तकनीकी नवाचार के केंद्र के रूप में इसकी स्थिति को बढ़ाएगा। इसके केन्‍द्र में प्रसारण, प्रिंट मीडिया, टेलीविजन, रेडियो, फिल्म, एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स, ध्वनि और संगीत, विज्ञापन, डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जनरेटिव एआई, संवर्धित वास्तविकता (एआर), आभासी वास्तविकता (वीआर), और विस्तारित वास्तविकता (एक्सआर) आदि शामिल हैं।

क्या आपके कोई प्रश्न हैं? उनके उत्तर यहां पाएं

पीआईबी टीम वेव्स की नवीनतम घोषणाओं से अपडेट रहें

आइएहमारे साथ चलें! वेव्स के लिए अभी पंजीकरण करें।

***

एमजी/केसी/आरकेजे


(Release ID: 2117609) Visitor Counter : 118