कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

 कोयला क्षेत्र ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए संचयी उत्पादन में एक बिलियन टन का आंकड़ा पार किया


कोयला ढुलाई में भी उल्लेखनीय प्रगति

Posted On: 01 APR 2025 4:13PM by PIB Delhi

देश के कोयला क्षेत्र ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए संचयी उत्पादन में एक बिलियन टन का आंकड़ा पार कर लिया है। कोयला मंत्रालय की यह अभूतपूर्व उपलब्धि कोयला उत्पादन को बढ़ाने, ढुलाई सुव्यवस्थित करने और राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने के अथक प्रयासों को रेखांकित करती है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002V26O.jpg

कोयला उत्पादन वित्त वर्ष 2024-25 में एक बिलियन टन के आंकड़े को पार कर गया है, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 997.83 मीट्रिक टन की तुलना में 1047.57 (अनंतिम) तक पहुंच गया है, जो 4.99 प्रतिशत की पर्याप्त वृद्धि दर्ज करता है। वाणिज्यिक, कैप्टिव, और अन्य संस्थाओं ने भी 197.50 मीट्रिक टन (अनंतिम) का शानदार कोयला उत्पादन दर्ज किया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में दर्ज 154.16 मीट्रिक टन की तुलना में 28.11 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

इसी तरह, कोयला ढुलाई में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई है, वित्त वर्ष 2024-25 में संचयी कोयला ढुलाई भी एक बिलियन टन का आंकड़ा पार कर गई है, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 973.01 मीट्रिक टन की तुलना में 1024.99 मीट्रिक टन (अनंतिम) तक पहुंच गया है, जो 5.34 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाता है। वाणिज्यिक, कैप्टिव और अन्य संस्थाओं से प्रेषण में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 31.39 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 196.83 मीट्रिक टन (अनंतिम) तक पहुंच गया, जो 149.81 मीट्रिक टन दर्ज किया गया था।

यह उपलब्धि घरेलू कोयला उत्पादन को बढ़ाने में देश की प्रगति को दर्शाती है, साथ ही बढ़ती ऊर्जा मांगों को पूरा करने के लिए कुशल वितरण सुनिश्चित करती है। कोयला मंत्रालय आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने, आयात निर्भरता को कम करने और देश की ऊर्जा सुरक्षा और आर्थिक लचीलेपन को बढ़ाने के लिए स्थायी खनन प्रक्रियाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

***

एमजी/केसी/एचएन/एचबी


(Release ID: 2117370) Visitor Counter : 450