प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने तपेदिक रोग के खिलाफ युद्ध को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर किए जा रहे प्रयासों की सराहना की

प्रविष्टि तिथि: 26 MAR 2025 3:51PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज भारत के तपेदिक उन्मूलन के महत्वाकांक्षी मिशन में योगदान देने वाले सभी लोगों की हृदय से सराहना की। उन्होंने जमीनी स्तर पर प्रयासों की बढ़ती गति पर बल दिया जो एक स्वस्थ और टीबी मुक्त भारत का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री श्री जे.पी. नड्डा की ओर से एक्स पर किए गए पोस्ट का उत्तर देते हुए उन्होंने लिखा:

"मैं उन सभी लोगों की सराहना करता हूं जो टीबी के खिलाफ़ लड़ाई को मज़बूत कर रहे हैं और #TBMuktBharat में योगदान दे रहे हैं। यह उल्लेखनीय है कि यह प्रयास जमीनी स्तर पर कैसे गति पकड़ रहा है, जिससे एक स्वस्थ भारत का निर्माण सुनिश्चित हो रहा है।"

***

एमजी/केसी/केके/एसके


(रिलीज़ आईडी: 2115266) आगंतुक पटल : 241
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Manipuri , Assamese , Bengali , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam