कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना - युवाओं का सशक्तिकरण, एक सक्षम करियर

Posted On: 21 MAR 2025 5:39PM by PIB Delhi

पीएम इंटर्नशिप योजना के प्रति भारी समर्थन देखना उत्साह बढ़ाने वाला है। यह हमारे युवाओं के सशक्तिकरण और भविष्य के प्रति तैयार कार्यबल निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम है।

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

 

परिचय

भारत जनसांख्यिकीय लाभांश के मुहाने पर खड़ा है, जहां युवा आबादी देश की प्रगति को गति देने को तैयार है। इस क्षमता को पहचानते हुए, भारत सरकार ने 3 अक्टूबर, 2024 को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (पीएमआईएस) शुरू की। इस दूरदर्शी पहल का उद्देश्य अगले पांच वर्ष में एक करोड़ युवा भारतीयों को देश की शीर्ष कंपनियों में 12-महीने का सशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करना है, जिससे अकादमिक शिक्षा और उद्योग की मांगों के बीच की दूरी को खत्म किया जा सके। कक्षा के ज्ञान को व्यावहारिक अनुभव के साथ एकीकृत करके, पीएमआईएस एक ऐसा कार्यबल विकसित करने की आकांक्षा रखता है, जो विकसित वैश्विक आर्थिक परिदृश्य के लिए कुशल और अनुकूलनीय दोनों हो। यह अनूठी योजना युवाओं को व्यावहारिक अनुभव से सशक्त बनाती है, जो भारत को विश्व की कौशल राजधानी के तौर पर स्थापित करने की परिकल्पना करती है।

यह मंच अब एक सरलीकृत पीएमआईएस पोर्टल के साथ-साथ एक समर्पित मोबाइल ऐप भी प्रदान करता है, जिससे उपयोगकर्ता आसानी से जिले, राज्य, क्षेत्र और स्थान के दायरे के अनुसार अवसरों को फिल्टर कर सकते हैं। इसकी आउटरीच और उपलब्धता को सुदृढ़ करते हुए, वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने 17 मार्च 2025 को आधिकारिक तौर पर पीएमआईएस के लिए समर्पित मोबाइल ऐप लॉन्च किया। उम्मीदवार ऐप के जरिए एक ही समय में तीन इंटर्नशिप के लिए भी आवेदन कर सकते हैं, जिससे उन्हें अधिक सुविधा मिलेगी। व्यापक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए, हाल ही में कॉलेजों, आईटीआई और रोजगार मेलों में 80 से अधिक आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, इस बिंदु को और फैलाने के लिए राष्ट्रीय डिजिटल अभियान और प्रभावशाली लोगों के नेतृत्व में जागरूकता अभियान भी चल रहे हैं। शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पहचानने और पुरस्कृत करने के लिए एक मूल्यांकन ढांचा भी पेश किया गया है।

इसके अतिरिक्त, ऐप उपयोगकर्ताओं को कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय की ओर से शुरू किए गए रेफरल कार्यक्रम में भाग लेने की अनुमति देता है। पंजीकृत उपयोगकर्ता अन्य योग्य उम्मीदवारों को रेफर कर सकते हैं और पुरस्कार पा सकते हैं। रेफरल कार्यक्रम पीएमआईएस वेब पोर्टल पर भी मौजूद है। पीएमआईएस ऐप इंटर्नशिप को और अधिक सुलभ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जिससे युवाओं को मूल्यवान अवसरों से आसानी से जुड़ने में मदद मिलेगी।

ऐप का लिंक- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mca.pm_internship

पीएमआईएस का उद्देश्य एवं व्यापकता

 

पायलट चरण कार्यान्वयन

पायलट चरण में उपलब्धियांराउंड I (अक्टूबर-दिसंबर 2024)

 

पायलट चरण में विस्तार - राउंड II (जनवरी-मार्च 2025)

राउंड I की सफलता के बाद, इंटर्नशिप पहल का राउंड II काफी हद तक बढ़ गया है, जिसमें सभी 735 जिलों में 1.18 लाख से अधिक इंटर्नशिप की पेशकश की गई है, जिसमें 327 प्रतिष्ठित कंपनियों की भागीदारी है, जिसमें राउंड I से आगे की भूमिकाएं भी शामिल हैं। अवसर ऑटोमोबाइल, पर्यटन और आतिथ्य, बैंकिंग और वित्त, विनिर्माण, धातु और खनन, एफएमसीजी, और अन्य जैसे विविध क्षेत्रों में फैले हुए हैं, जो विभिन्न शैक्षिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों को पूरा करते हैं।

राउंड II के लिए इंटर्नशिप आवेदन खिड़की 31 मार्च, 2025 तक खुली है। पात्र उम्मीदवार नए मोबाइल ऐप या https://pminternship.mca.gov.in/ पर उपलब्ध पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

पायलट चरण के दूसरे राउंड की प्रमुख विशेषताएं

इंटर्नशिप भूमिकाएं:

  • स्नातक (बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, आदि) के लिए 37,000
  • आईटीआई धारकों के लिए 23,000
  • डिप्लोमा धारकों के लिए 18,000
  • 12वीं उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए 15,000
  • 10वीं उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए 25,000

 

सहयोग एवं लाभ

उद्योग में भागीदारी: भागीदार कंपनियों की सूची

पीएमआईएस कृषि, ऑटोमोटिव, विमानन और रक्षा, बैंकिंग और वित्त सेवाएं, सीमेंट और निर्माण सामग्री, रासायनिक उद्योग, परामर्श सेवाएं, विविध समूह, फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी), रत्न एवं आभूषण, स्वास्थ्य सेवा, आवास, बुनियादी ढांचा और निर्माण, आईटी और सॉफ्टवेयर विकास, चमड़ा और उत्पाद, विनिर्माण और औद्योगिक, मीडिया, मनोरंजन और शिक्षा, धातु और खनन, तेल, गैस और ऊर्जा, फार्मास्यूटिकल्स, खुदरा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, खेल, दूरसंचार, कपड़ा विनिर्माण, पर्यटन और आतिथ्य जैसे विभिन्न क्षेत्रों में शीर्ष कंपनियों के साथ भागीदारी का दावा करता है। यह सहयोग सुनिश्चित करता है कि प्रशिक्षु अग्रणी कंपनियों में मूल्यवान एक्सपोजर और अनुभव प्राप्त करें।

 

कंपनियों की पूरी सूची यहां देखें- https://pminternship.mca.gov.in/assets/docs/Partner_Companies.pdf

निष्कर्ष

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना केवल एक रोजगार कार्यक्रम नहीं है, यह भारत के भविष्य में एक परिवर्तनकारी निवेश है। अकादमिक जानकारी को वास्तविक दुनिया के उद्योग अनुभव के साथ सहजता से एकीकृत करके, पीएमआईएस आत्मविश्वासी, कुशल और उद्योग के लिए तैयार युवाओं की एक पीढ़ी तैयार कर रहा है। जैसे-जैसे यह योजना आगे बढ़ेगी और दूसरे दौर में प्रवेश करेगी, यह भारत की मानव पूंजी क्षमता को पुनः परिभाषित करने, नवाचार को प्रोत्साहन देने, उद्यमशीलता को बढ़ावा देने और समावेशी आर्थिक विकास सुनिश्चित करने के लिए तैयार है। पीएमआईएस के माध्यम से, भारत अपने युवाओं को न केवल प्रतिभागियों के रूप में, बल्कि राष्ट्र की प्रगति के वास्तुकारों के रूप में देखता है, जो नेतृत्व करने, उत्कृष्टता प्राप्त करने और वैश्विक नेतृत्व और समृद्धि के भविष्य को आकार देने के प्रति सशक्त हैं।

संदर्भ

कृपया पीडीएफ फाइल यहां देखें

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एमएम


(Release ID: 2113882) Visitor Counter : 225