सूचना और प्रसारण मंत्रालय
डब्ल्यूएएम! 23 मार्च, 2025 को मुंबई रवाना होगा
Posted On:
20 MAR 2025 6:38PM by PIB Delhi
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी) ने मीडिया एवं मनोरंजन संघ (एमईएआई) के सहयोग से मुंबई में डब्ल्यूएएम! (वेव्स एनीमे एवं मंगा प्रतियोगिता) के अगले संस्करण की घोषणा की है। डब्ल्यूएएम!, वेव्स (विश्व ऑडियो विजुअल एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन) के अंतर्गत क्रिएट इन इंडिया चैलेंज का हिस्सा है, जो 1 से 4 मई 2025 तक मुंबई में आयोजित किया जाएगा। डब्ल्यूएएम! के पिछले संस्करण गुवाहाटी, कोलकाता, भुवनेश्वर, वाराणसी और दिल्ली में सफलतापूर्वक आयोजित किए गए थे।
मुंबई संस्करण का आयोजन व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल में किया जाएगा और इसमें विभिन्न श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करने वाले प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है, जिनमें शामिल हैं:
• मंगा (जापानी शैली की कॉमिक्स)
• वेबटून (डिजिटल कॉमिक्स)
• एनीमे (जापानी शैली का एनीमेशन)
प्रतिभागी न केवल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे बल्कि एक रोमांचक वॉयस एक्टिंग और कॉसप्ले प्रतियोगिता का भी आनंद लेंगे और वैभवी स्टूडियो द्वारा विकसित किए जा रहे भारत के पहले एनीमे टीआरआईओ की एक विशेष झलक भी देखेंगे। दिन का समापन विजेताओं को सम्मानित करने और उनकी उपलब्धियों का उत्सव मनाने के लिए एक पुरस्कार समारोह के साथ होगा।
प्रतियोगिता का मूल्यांकन करने और पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कृत करने के लिए भाग लेने वाले उद्योग जगत के कुछ दिग्गज हैं: चैतन्य चिंचलीकर, उपाध्यक्ष, व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल और सीईओ, नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस - एनीमेशन, वीएफएक्स, गेमिंग, कॉमिक्स और एक्सटेंडेड रियलिटी; अभिषेक दत्ता - एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट - अधिग्रहण और प्रोग्रामिंग (किड्स क्लस्टर), स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड; सुमीत पाठक - अभिनेता, मुख्य परिचालन अधिकारी और प्रबंध निदेशक, गुलमोहर मीडिया; अंकुर जावेरी जैज़िल होमावज़ीर - 2डी एनिमेशन पेशेवर और भारत के पहले मंगा - बीस्ट लीजन के निर्माता।
एमईएआई के सचिव अंकुर भसीन ने बताया कि यह आयोजन सिर्फ़ एक प्रतियोगिता से कहीं बढ़कर है और यह रचनात्मकता का उत्सव है और कलाकारों के लिए अपनी अनूठी आवाज़ दिखाने का एक मंच है।
विवरण के लिए: अंकुर भसीन, सचिव, मीडिया और मनोरंजन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया; 98806 23122; secretary@meai.in; www.meai.in/wam पर संपर्क कर सकते हैं।
मीडिया और मनोरंजन (एम एंड ई) क्षेत्र के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम, पहला विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स), भारत सरकार द्वारा महाराष्ट्र के मुंबई में 1 से 4 मई, 2025 तक आयोजित किया जाएगा।
चाहे आप एक उद्योग पेशेवर, निवेशक, निर्माता या नवप्रवर्तक हों, शिखर सम्मेलन एम एंड ई परिदृश्य से जुड़ने, सहयोग करने, नवाचार करने और योगदान करने के लिए अंतिम वैश्विक मंच प्रदान करता है।
वेव्स भारत की रचनात्मक शक्ति को बढ़ाने के लिए तैयार है, जो सामग्री निर्माण, बौद्धिक संपदा और तकनीकी नवाचार के केंद्र के रूप में अपनी स्थिति को बढ़ाएगा। फोकस में उद्योग और क्षेत्र में प्रसारण, प्रिंट मीडिया, टेलीविजन, रेडियो, फिल्म, एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स, ध्वनि और संगीत, विज्ञापन, डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जनरेटिव एआई, संवर्धित वास्तविकता (एआर), आभासी वास्तविकता (वीआर), और विस्तारित वास्तविकता (एक्सआर) शामिल हैं।
क्या आपके कोई प्रश्न हैं? उत्तर यहाँ पर पाएं
आओ, हमारे साथ आगे बढिए! अभी वेव्स के लिए रजिस्टर करें (जल्द ही आ रहा है!)
***
एमजी/आरपीएम/केसी/एमकेएस
(Release ID: 2113438)
Visitor Counter : 231