प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की

प्रविष्टि तिथि: 19 MAR 2025 7:21PM by PIB Delhi

श्री बिल गेट्स ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। श्री बिल गेट्स ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ भारत के विकास, 2047 तक विकसित भारत बनाने के मार्ग तथा स्वास्थ्य, कृषि, एआई और उन अन्य क्षेत्रों में रोमांचक प्रगति के बारे में बहुत अच्छी चर्चा की, जो आज प्रभाव पैदा कर रहे हैं।

श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने श्री बिल गेट्स के साथ आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य बनाने की दिशा में तकनीक, नवाचार और स्थिरता सहित विविध मुद्दों पर बात की।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया;

“हमेशा की तरह, बिल गेट्स के साथ शानदार बैठक हुई। हमने आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य बनाने की दिशा में तकनीक, नवाचार और स्थिरता सहित विविध मुद्दों पर बात की।”

*****

एमजी/केसी/पीके


(रिलीज़ आईडी: 2113030) आगंतुक पटल : 235
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Manipuri , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam